जीआरपी जवानों पर लगाया अपराध का आरोप
जीआरपी जवानों पर लगाया अपराध का आरोपसंवाददाता, पटना पटना जंकशन पर तैनात जीआरपी के जवान अवधेश शर्मा, चुनु खां, इंदु कुमार यात्रियों का सामान, लैपटॉप, मोबाइल पर्स आदि लूटते हैं. इतना ही नहीं उनके साथ प्राइवेट लड़के भी इस काम में साथ देते हैं. यह आरोप रेलवे के सफाई मशीन कर्मी प्रमोद पासवान ने लगाया […]
जीआरपी जवानों पर लगाया अपराध का आरोपसंवाददाता, पटना पटना जंकशन पर तैनात जीआरपी के जवान अवधेश शर्मा, चुनु खां, इंदु कुमार यात्रियों का सामान, लैपटॉप, मोबाइल पर्स आदि लूटते हैं. इतना ही नहीं उनके साथ प्राइवेट लड़के भी इस काम में साथ देते हैं. यह आरोप रेलवे के सफाई मशीन कर्मी प्रमोद पासवान ने लगाया है. पटना जंकशन पर सफाई मशीन कर्मी पासवान ने लिखित में शिकायत दर्ज कर कहा है कि उनके गिरोह में मौजूद लड़के नशा खिलाकर यात्रियों को लूटते हैं और लूटे गये सामान को इन जवानों को देते हैं. वहीं इस संदर्भ में रेल एसपी पीएन मिश्रा ने कहा कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं मिली है मै जांच टीम गठित कर मामले की छानबीन की जायेगी. अगर मामला सही पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी.