देश में भय का माहौल : शिवानंद

देश में भय का माहौल : शिवानंदसंवाददाता, पटनापूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में सबका साथ और सबके विकास का नारा लगाया था. इसी के बूते केंद्र में बहुमत वाली सरकार बन गयी. लेकिन, सरकार बन जाने के बाद अब होने लगा है ‘राम जादे और …जादे ! उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 9:44 PM

देश में भय का माहौल : शिवानंदसंवाददाता, पटनापूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में सबका साथ और सबके विकास का नारा लगाया था. इसी के बूते केंद्र में बहुमत वाली सरकार बन गयी. लेकिन, सरकार बन जाने के बाद अब होने लगा है ‘राम जादे और …जादे ! उन्होंने कहा कि सरकार वाले लोग ही कहीं किसी के मुंह पर कालिख पोत रहे हैं तो किसी को पाकिस्तान भेज रहे हैं. देश में भय का माहौल बना हुआ है. शिवानंद ने कहा कि चुनाव के समय सबको साथ लेकर चलने के वायदा का देश की जनता ने समर्थन किया था. अब यह सरकार धर्म, खान-पान, वैचारिक असहमति के आधार पर भेद-भाव कर रही है. प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा था उनके लिए एक ही धर्म ग्रंथ है, और वह है भारत का संविधान. हमारा संविधान भारतीय समाज की अनेकता की रक्षा का आश्वासन देता है. मोदी सरकार की इस अनेकता के प्रति घोर असहिष्णुता न सिर्फ संविधान का खुल्लम-खुल्ला अवहेलना है, बल्कि देश की एकता के लिए भी खतरा है.शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार जयप्रकाश , लोहिया, कर्पूरी की कर्मभूमि है. यहां कि सचेत और जागरूक जनता नरेंद्र मोदी के विजय रथ को यहीं रोक कर देश को भय और चिन्ता के माहौल से मुक्ति दिलायेगी.

Next Article

Exit mobile version