एनडीए की सरकार बननी तय: नंदकिशोर
एनडीए की सरकार बननी तय: नंदकिशोरराजद और जदयू के सैकड़ों लोग भाजपा में शामिलसंवाददातापटना . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि विधान सभा के दूसरे चरण के बाद भी जदयू और राजद के नेताओं का भाजपा में आना स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश की जनता राजद–जदयू सहित महागठबंधन को […]
एनडीए की सरकार बननी तय: नंदकिशोरराजद और जदयू के सैकड़ों लोग भाजपा में शामिलसंवाददातापटना . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि विधान सभा के दूसरे चरण के बाद भी जदयू और राजद के नेताओं का भाजपा में आना स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश की जनता राजद–जदयू सहित महागठबंधन को पूरी तरह साफ कर देगी . श्री पांडेय शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में पटना साहिब विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक राजद और जदयू के नेताओं के भाजपा में शामिल होने के लिए आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे . भाजपा में शामिल होने वालों में राजद के प्रदेश सचिव उमेश पंडित, अशोक पंडित, राजद के प्रदेश महासचिव प्रदीप मेहता, जयप्रकाश पाल, रामू मेहता, राजू मेहता, राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव शकंुतला प्रजापति, पटना नगर निगम के पूर्व पार्षद और बिहार प्रांतीय पाटलिपुत्र रविदास महासभा के अध्यक्ष आनन्द मोहन कुमार , सपा नेता अरूण कुमार दास, जदयू वाणिज्य प्रकोष्ठ के शशिभूषण कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव ललन अम्बेदकर, अनिल कुमार, राहुल कुमार, पंचम मेहता, नवीन कुमार आर्य आदि प्रमुख हैं . प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी . मिलन समारोह में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उपस्थित थे . उन्होंने पार्टी में शामिल होने वालों को अपनी शुभकामनाएं दीं. समारोह को संबोधित करते हुए विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि हर जगह विकास के फूल खिल रहे हैं . यह स्पष्ट संकेत है कि 8 नवम्बर के बाद बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है.