छात्र के निधन पर शोकसभा

छात्र के निधन पर शोकसभापटना. नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के परिवार में कल एक दुखद घटना घटी. इस कॉलेज का हर सदस्य एक छात्र के अचानक मृत्यु पर शोकाकुल था. संस्थान में शुक्रवार सुबह शोकसभा रखी गयी, जिसमें संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण व अन्य कर्मी उपस्थित थे और इस घटना पर शोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 10:16 PM

छात्र के निधन पर शोकसभापटना. नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के परिवार में कल एक दुखद घटना घटी. इस कॉलेज का हर सदस्य एक छात्र के अचानक मृत्यु पर शोकाकुल था. संस्थान में शुक्रवार सुबह शोकसभा रखी गयी, जिसमें संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण व अन्य कर्मी उपस्थित थे और इस घटना पर शोक व्यक्त किया. शोकसभा में उपस्थित संस्था के सदस्य सचिव मदन मोहन सिंह जी ने छात्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हर छात्र संस्था और समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है और किसी भी छात्र की आकस्मिक मृत्यु सिर्फ संस्थान के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए भी बड़ा आघात है. छात्र राकेश कुमार, पिता सोसेंद्र यादव जो दुबौली जिला सारण के निवासी थे, जो कल सुबह रेल हादसे का शिकार हो गये उनका इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल में किया गया, डॉक्टर के अथक प्रयास के बावजूद भी छात्र के जीवन को नहीं बचाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version