profilePicture

जलवायु परिवर्तन पर विमर्श के लिए जुटे देश भर के विशेषज्ञ

जलवायु परिवर्तन पर विमर्श के लिए जुटे देश भर के विशेषज्ञसंवाददाता, पटनाजलवायु परिवर्तन से होने वाली समस्याओं से निबटने के लिए आयोजित विमर्श में देश भर के विशेषज्ञ शामिल हुए. आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा आयोजित इस विमर्श में वक्ताओं ने कहा कि समस्याओं से निबटने के लिए शेध की आवश्यकता है. आपदा प्रबंधन प्राधिकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 10:32 PM

जलवायु परिवर्तन पर विमर्श के लिए जुटे देश भर के विशेषज्ञसंवाददाता, पटनाजलवायु परिवर्तन से होने वाली समस्याओं से निबटने के लिए आयोजित विमर्श में देश भर के विशेषज्ञ शामिल हुए. आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा आयोजित इस विमर्श में वक्ताओं ने कहा कि समस्याओं से निबटने के लिए शेध की आवश्यकता है. आपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में जलवायू परिवर्तन से होने वाली समस्या से निबटने और जलवायु परिवर्तन काे कम करने के लिए काम हो रहा है. गांधी मैदान स्थित एक निजी होटल में आयोजित जलवायु परिवर्तन के लिए प्राधिकार की एडवायजरी कमेटी की बैठक में श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार बहु आपदाग्रस्त राज्य है़ जलवायु परिवर्तन को कम करने और इससे होने वाली समस्या को कम करने के लिए शोध की आवश्यकता पर बल दिया. साथ इस समस्या से निबटने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. बैठक में एनडीएमए के कमल किशोर, प्रो युनुस, प्रो एमएस नाथावत, अनिल कुमार गुप्ता, डा अशोक घोष, डा सिराज वाजीह, प्रो जेएस पांडेय, डा पीपी सारथी, विपिन राय, ऋषिकेश मनु, प्रवींद प्रवीन, आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्य उदय कांत मिश्र आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version