profilePicture

कई मुहल्लों में घंटों बत्ती गुल

पटना: बुधवार को कहीं स्थानीय गड़बड़ी, तो कहीं मेंटेनेंस के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. राजीव नगर में शाम छह बजे बिजली गुल हुई, तो रात्रि के आठ बजे आयी. बेऊर इलाके में मेंटेनेंस कार्य किया गया, जिससे बेऊर और आसपास के इलाकों में तीन से चार घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. मेंटेनेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 7:21 AM

पटना: बुधवार को कहीं स्थानीय गड़बड़ी, तो कहीं मेंटेनेंस के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. राजीव नगर में शाम छह बजे बिजली गुल हुई, तो रात्रि के आठ बजे आयी. बेऊर इलाके में मेंटेनेंस कार्य किया गया, जिससे बेऊर और आसपास के इलाकों में तीन से चार घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. मेंटेनेंस पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति कर दी गयी.

नौ पर प्राथमिकी
उधर, बिजली चोरी को रोकने के लिए बुधवार को पेसू (पश्चिमी) क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी, जिसमें नौ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी व 9.21 लाख का जुर्माना भी लगाया गया.

पुनाईचक स्थित आरडी टावर अपार्टमेंट के ब्लॉक ‘ए’ में लिफ्ट में बिजली पोल से सीधा कनेक्शन किया गया था. अपार्टमेंट के सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ 4.49 लाख का जुर्माना लगाया गया है. अपार्टमेंट के पांचवें तल्ले पर एक फ्लैट में नकली मीटर लगाया गया था. फ्लैट के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ 1.36 लाख का जुर्माना भी लगाया गया. पेसू अधिकारियों ने बताया कि 292 उपभोक्ताओं पर 7.55 लाख का बिल बकाया था. उन सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काट दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version