पटना : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद और सपा के बिहार प्रभारी किरणमय नंदा ने कहा कि एनसीपी के तीसरे मोरचे से अलग होने से समाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोरचा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
मोराचा मजबूत है और आगे भी मजबूत रहेगा. तीसरे मोरचे की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता तारिक अनवर ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के इशारे पर एक साजिश के तहत मोरचा का साथ छोड़ा है. वे पहले भी लालू-नीतीश के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ ही थे. उन्होंने कहा कि तारिक अनवर ही चलकर मोरचा में आये थे. हमने उन्हें न्योता नहीं दिया था. बिहार में भाजपा की कोई लहर नहीं चल रही है और हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने कभी यह नहीं कहा कि भाजपा को वोट दो. किरणमय नंदा ने कहा कि हमारे नेता मुलायम सिंह यादव को धर्म निरपेक्षता का प्रमाण पत्र किसी से लेने की जरूरत नहीं है.
यह देश की जनता जानती है कि मुलायम सिंह यादव ने कभी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की है. हमारी लड़ाई भाजपा से है. भाजपा धर्म और जाति के नाम पर देश में घिनौना खेल खेल रही है, लेकिन समाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोरचा उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार और लालू यादव की वजह से भाजपा मजबूत हुई है और इन दोनों के कारण ही बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है.
तारिक अनवर ने की धोखेबाजी : श्रीभगवान सिंह कुशवाहा
जन अधिकार पार्टी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने तारिक अनवर पर धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि सीमांचल में तारिक अनवर का कोई जनाधार नहीं है.
उनके अलग होने से मोरचा की सेहत पर कोई असर नहीं होगा. समाजवादी धर्म निरपेक्ष मोरचा मजबूत है और पूरी मजबूती के साथ एनडीए व महागंठबंधन को धूल चटायेगी. प्रेस कांफ्रेंस में नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा, सपा के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता राजीव राय, विकास यादव, प्रदेश सचिव देवेंद्र राय, राजेश कुमार, जन अधिकार पार्टी के प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू उपस्थित थे.