नीतीश सरकार बनी तो लालू रिमोट से चलायेंगे सरकार
बिहटा : भोजपुरी कलाकार सह भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा है. बिहारी की प्रतिभा का लोहा दुनिया मानती है. अगर यहां की प्रतिभा को भाजपा का शासन का साथ मिल जाये, तो पूरे विश्व में बिहार का डंका बज जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर […]
बिहटा : भोजपुरी कलाकार सह भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा है. बिहारी की प्रतिभा का लोहा दुनिया मानती है. अगर यहां की प्रतिभा को भाजपा का शासन का साथ मिल जाये, तो पूरे विश्व में बिहार का डंका बज जायेगा.
उन्होंने कहा कि अगर नीतीश की सरकार बन गयी, तो लालू रिमोट से सरकार चलना शुरू कर देंगे. वे शुक्रवार को बिहटा जीजे कॉलेज रोड के शीतला माता मंदिर के पीछे मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार के विकास के लिए मनेर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी श्रीकांत निराला को विजयी बनाने की अपील की.
वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह और उपेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय कॉलेज के मैदान में बिक्रम सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में आयोजित सभा में कहा िक बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी बिहार का विकास नहीं हो सकता है. बिहार के विकास के लिए आप लोगों को एक बार भाजपा की सरकार बनानी होगी. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू मिलकर बिहार को बरबाद करना चाहते हैं