चुनाव बाद बंटेंगी शेष स्कूलों को छात्रवृत्ति
पटना : साइकिल, छात्रवृत्ति व पोशाक योजना के अंतर्गत सत्र 2013-14 के तहत शेष बचे स्कूलों को योजना की राशि का आवंटन चुनाव बाद किया जायेगा. योजना के अंतर्गत कई स्कूलों में योजना की राशि नहीं मिलने से बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. इसके तहत कुछ स्कूल ऐसे हैं, जिनकी आवंटित राशि […]
पटना : साइकिल, छात्रवृत्ति व पोशाक योजना के अंतर्गत सत्र 2013-14 के तहत शेष बचे स्कूलों को योजना की राशि का आवंटन चुनाव बाद किया जायेगा. योजना के अंतर्गत कई स्कूलों में योजना की राशि नहीं मिलने से बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है.
इसके तहत कुछ स्कूल ऐसे हैं, जिनकी आवंटित राशि दूसरे स्कूल को भेज दी गयी थी, उन स्कूलों की राशि बैंकों में जाम करायी जा रही हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय ने बताया कि शेष बचे सभी स्कूलों की राशि का भुगतान चुनाव बाद किया जायेगा. इसके लिए सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है.