महिला चोर गिरोह का खुलासा, सात गिरफ्तार
पटना : पटना जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाला अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह का परदाफाश किया है. रेल पुलिस ने गिरोह की सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें दो यूपी, दो पश्चिम बंगाल और तीन महिलाएं बिहार की हैं. ये महिलाएं नशा खिला कर यात्रियों को बेहाेश कर देती थीं […]
पटना : पटना जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाला अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह का परदाफाश किया है. रेल पुलिस ने गिरोह की सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
इनमें दो यूपी, दो पश्चिम बंगाल और तीन महिलाएं बिहार की हैं. ये महिलाएं नशा खिला कर यात्रियों को बेहाेश कर देती थीं और उनका सामान लेकर फरार हो जाती थीं. शुक्रवार को लगातार सर्च अभियान में पुलिस को महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ की जा रही है.इससे पिछले दिनों ट्रेनों में हुई चोरी की वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है.
दरअसल पिछले सप्ताह जहानाबाद के एक बुजुर्ग की एक महिला ने जम पर पिटाई की. इसी पर जांच की गयी़ महिलाओं के पास से 54 टैबलेट एवं ब्लेड का आधा टुकड़ा 21 पीस बरामद किये गये हैं. पुलिस ने धारा 447/401 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.