पीयू में बीएड का एंट्रेंस टेस्ट 26 नवंबर को
पटना : पटना विश्वविद्यालय में बीएड नामाकंन के लिए तिथि जारी कर दी गयी है. बीएड का एंट्रेंस टेस्ट 26 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. इसके लिए फाॅर्म 26 अक्तूबर से मिलेगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 नवंबर है. फाॅर्म की कीमत 500 रुपये है. पटना ट्रेनिंग काॅलेज व पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज दोनों […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय में बीएड नामाकंन के लिए तिथि जारी कर दी गयी है. बीएड का एंट्रेंस टेस्ट 26 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. इसके लिए फाॅर्म 26 अक्तूबर से मिलेगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 नवंबर है.
फाॅर्म की कीमत 500 रुपये है. पटना ट्रेनिंग काॅलेज व पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज दोनों में 100 सीटों के लिए नामांकन होगा. पहले पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 120 सीटें हुआ करती थीं, लेकिन राजभवन के द्वारा अधिकतम 100 सीटों पर ही नामांकन लेने की स्वीकृति दी है. बीएड में अब नया दो दिवसीय पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई होगी. पाठ्यक्रम व नया रेगुलेशन, एडमिशन आर्डिनेंस राजभवन के द्वारा जारी किया जा चुका है.
बीएड के फीस को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है, क्योंकि अगर राजभवन का निर्णय लागू होगा तो फीस में दस गुने से भी अधिक बढ़ोतरी हो जायेगी. इसलिए इसमें बदलाव भी संभव है. एमएड को लेकर अभी भी कुछ निर्देश राजभवन से पीयू को नहीं मिले हैं.