अब रेल टिकट पर दर्ज होगा आपका पूरा नाम
दलालों पर अंकुश लगाने के लिए पहल पटना : रेलवे ने टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए नयी रणनीति बनायी है. इसके तहत अब टिकट पर पूरा नाम अंकित किया जायेगा. नाम के शाॅर्ट फॉर्म से टिकट देने पर पाबंदी लगा दी गयी है. पूर्व मध्य रेलवे ने सर्कुलर जारी कर दिया है. इसमें […]
दलालों पर अंकुश लगाने के लिए पहल
पटना : रेलवे ने टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए नयी रणनीति बनायी है. इसके तहत अब टिकट पर पूरा नाम अंकित किया जायेगा. नाम के शाॅर्ट फॉर्म से टिकट देने पर पाबंदी लगा दी गयी है. पूर्व मध्य रेलवे ने सर्कुलर जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि वह छोटे नाम से टिकट नहीं काटें. अगर कोई यात्री जिद करता है, तो वह इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दें. यात्रियों को भी आरक्षण टिकट फॉर्म पर अपना पूरा नाम लिखना होगा.
क्यों लिया गया निर्णय
अधिकारियों की मानें, तो टिकट दलाल दो-तीन माह पहले ही शाॅर्ट नाम जैसे ए कुमार, बी कुमार आदि से कंफर्म टिकट ले लेते हैं. बाद में दलाल वही टिकट दो से तीन गुने दाम में यात्रियों को बेचते हैं. रेलवे ने टिकट पर पूरा नाम लिखने के अलावा अपने स्तर पर मॉनीटरिंग भी शुरू कर दी है. त्योहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विभाग द्वारा विजिलेंस की आइटी टीम का गठन किया गया है, जो अधिक टिकट बुक करानेवालों पर नजर रखेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
अगर कोई अपने नाम के शॉर्ट फाॅर्म से टिकट लेता है, तो उसे टिकट नहीं दिया जायेगा. यह जानकारी बुकिंग कर्मियों को दे दी गयी है. अगर कोई छोटे नाम से टिकट लेने की जिद करता है, तो इसकी सूचना आरपीएफ को दी जायेगी.
एएन सिंह, चीफ रिर्जेवेशन अधिकारी, पटना जंकशन