निशक्त बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
निशक्त बच्चों ने दिखायी प्रतिभालाइफ रिपोर्टर पटनानिशक्त बच्चों के लिए शनिवार को फैंसी ड्रेस, गाना एवं डांस कंपीटीशन अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया. इन बच्चों को भले ही किसी कमी की वजह से लोग निशक्त कहते हैं, लेकिन इनका टैलेंट भी सामान्य लोगों की तरह है. यहां कंपीटीशन में इन बच्चों ने भी अपनी […]
निशक्त बच्चों ने दिखायी प्रतिभालाइफ रिपोर्टर पटनानिशक्त बच्चों के लिए शनिवार को फैंसी ड्रेस, गाना एवं डांस कंपीटीशन अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया. इन बच्चों को भले ही किसी कमी की वजह से लोग निशक्त कहते हैं, लेकिन इनका टैलेंट भी सामान्य लोगों की तरह है. यहां कंपीटीशन में इन बच्चों ने भी अपनी कला को दिखाने की पूरी कोशिश की. इन्होंने पेंटिंग कंपीटीशन में एक से बढ़ कर एक पेंटिंग पेश किया, जिसे देख यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि वे कितने सक्षम हैं. साथ ही कई बच्चों ने डांस और गाने पर अपनी प्रस्तुति दिखा कर लोगों को खुश कर दिया. इस दौरान ग्रुप में कई बच्चों ने दिल है छोटा सा छोटी सी आशा..गा कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया. मौजुद कई प्रतिभागियों में काबलियत इतनी ज्यादा है कि वे निशक्त रहते हुए देश और विदेश में अपनी काबलियत का परचम लहराये हुए हैं.