कात्यायनी की उपासना व बल्बिा आमंत्रण अधिवास आज

कात्यायनी की उपासना व बिल्बा आमंत्रण अधिवास आज महापंचमी पूजा आज प्रतिनिधि, पटना सिटी श्री बड़ी देवी जी मारुफगंज में रविवार को महापंचमी की पूजा सुबह 10.59 मिनट व शाम को दुर्गा देवी बोधन अधिवास सपंन्न होगा. समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संत कुमार गोलवारा,दीप नारायण श्रीवास्तव व अलिप्तो साहा ने बताया कि मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 9:32 PM

कात्यायनी की उपासना व बिल्बा आमंत्रण अधिवास आज महापंचमी पूजा आज प्रतिनिधि, पटना सिटी श्री बड़ी देवी जी मारुफगंज में रविवार को महापंचमी की पूजा सुबह 10.59 मिनट व शाम को दुर्गा देवी बोधन अधिवास सपंन्न होगा. समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संत कुमार गोलवारा,दीप नारायण श्रीवास्तव व अलिप्तो साहा ने बताया कि मंगलवार को महाषष्ठी पूजा सोमवार को दोपहर 10.38 तक होगा. इधर, चमडोरिया स्थित साहा बदर्स में महापंचमी पूजा व देवी बोधन अधिवास संपन्न होगा. इसी प्रकार श्री बड़ी देवी जी महाराजगंज के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान के बिल्बा अधिवास का अनुष्ठान होगा. इधर, भक्तों ने शनिवार को देवी के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की उपासना की. रविवार को भक्त देवी के छठे स्वरूप कात्यायनी की उपासना करेंगे. श्री दलहट्टा देवी जी, बंगाली समुदाय की ओर से गायघाट स्थित सांस्कृतिक परिषद गुलजारबाग में, खाजेकलां बड़ी देवी, तारणी प्रसाद लेन स्थित मुक्तेश्वरनाथ देवी मंदिर, नया गांव पूजा समिति, मनोरंजन पूजा समिति समेत अन्य पूजा समितियों में भी धार्मिक अनुष्ठान हुये. शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में भीड़ शक्तिपीठ मंदिर बड़ी पटनदेवी में महंत विजय शंकर गिरि ने मंगला आरती की. इसके साथ ही भक्त भगवती के दर्शन-पूजन के लिए उमड़ पड़े. दिखने लगी पंडालों की छटापटना सिटी. दुर्गा पूजा के लिए बड़े पूजा आयोजकों की ओर से बनाये गये पंडालों की छटां अब सड़कों पर दिखने लगी है. अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ के साथ अन्य संपर्क पथों व तंग गलियों में की गयी सजावट की छटा देखते बन रही थी. सड़कों पर फैली रोशनी और सजावट की चकाचौंध लोगों को मुग्ध कर रही थी. आकर्षक तोरण द्वार के लिए लोकप्रिय चैलीटाड़ के मनोरंजन पूजा समिति में मनोकामना शिव मंदिर की आकृति में तोरण द्वार को मूर्त रूप दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version