बैंगलोर साड़ी हाउस में आया फ्रेश स्टॉक, वज्ञिापन
बैंगलोर साड़ी हाउस में आया फ्रेश स्टॉक, विज्ञापनसंवाददाता, पटनापूजा व लगन को देखते हुए पटना मार्केट स्थित बैंगलोर साड़ी हाउस में ग्राहकों के लिए फ्रेश स्टॉक लाया गया है. इसमें लहंगा, साड़ी, सलवार सूट आदि वस्त्रों के नये कलेक्शन उपलब्ध हैं. संचालक अशोक चांडक ने कहा कि ग्राहकों के लिए हर रेंज और डिजाइन की […]
बैंगलोर साड़ी हाउस में आया फ्रेश स्टॉक, विज्ञापनसंवाददाता, पटनापूजा व लगन को देखते हुए पटना मार्केट स्थित बैंगलोर साड़ी हाउस में ग्राहकों के लिए फ्रेश स्टॉक लाया गया है. इसमें लहंगा, साड़ी, सलवार सूट आदि वस्त्रों के नये कलेक्शन उपलब्ध हैं. संचालक अशोक चांडक ने कहा कि ग्राहकों के लिए हर रेंज और डिजाइन की साड़ियां व अन्य कलेक्शन एक ही छत के नीचे उपलब्ध है. ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शोरूम रविवार को भी खुली रहेगी.