भवानी इंफ्राकॉन में फ्लैट बुक करें, जीतें कार, वज्ञिापन
भवानी इंफ्राकॉन में फ्लैट बुक करें, जीतें कार, विज्ञापनपटना. दुर्गापूजा के मौके पर रियल इस्टेट कंपनी भवानी इंफ्राकॉन ने आकर्षक ऑफर पेश किया है. टाउनशिप में बुकिंग करने पर कार, बाइक व स्कूटी जीत सकते हैं. टाउनशिप में फ्लैट व प्लॉट हैं. फ्लैट की कीमत 7.70 लाख रुपये है. कंपनी के एमडी रमन सिंह ने […]
भवानी इंफ्राकॉन में फ्लैट बुक करें, जीतें कार, विज्ञापनपटना. दुर्गापूजा के मौके पर रियल इस्टेट कंपनी भवानी इंफ्राकॉन ने आकर्षक ऑफर पेश किया है. टाउनशिप में बुकिंग करने पर कार, बाइक व स्कूटी जीत सकते हैं. टाउनशिप में फ्लैट व प्लॉट हैं. फ्लैट की कीमत 7.70 लाख रुपये है. कंपनी के एमडी रमन सिंह ने कहा कि यह टाउनशिप सोनपुर में है. इसमें क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, जिम, शॉपिंग सेंटर, कम्यूनिटी हॉल, गार्डन, प्ले ग्राउंड पार्क, स्कूल व हॉस्पिटल, थ्री टायर सिक्यूरिटी और स्ट्रीट लाइट की सुविधा है. ग्राहकों के लिए मासिक किस्त की भी सुविधा है. कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज पांडे ने कहा कि पाटलिपुत्र एक्सटेंशन कंपनी की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है.