अस्पताल व लॉज के पास धीमी आवाज में बजाएं लाउडस्पीकर

अस्पताल व लॉज के पास धीमी आवाज में बजाएं लाउडस्पीकर- पूजा पंडालाें को प्रशासन की हिदायत, होगी निगरानी- पकड़े गये तो पूजा समितियों पर होगी कड़ी कार्रवाई – पूजा पंडालों में जिला प्रशासन का रहेगा फोन नंबर संवाददाता, पटनावैसे सभी पूजा पंडाल समिति जो अस्पताल या लॉज के आसपास हैं, उन्हें इस बार लाउडस्पीकर बजाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 9:32 PM

अस्पताल व लॉज के पास धीमी आवाज में बजाएं लाउडस्पीकर- पूजा पंडालाें को प्रशासन की हिदायत, होगी निगरानी- पकड़े गये तो पूजा समितियों पर होगी कड़ी कार्रवाई – पूजा पंडालों में जिला प्रशासन का रहेगा फोन नंबर संवाददाता, पटनावैसे सभी पूजा पंडाल समिति जो अस्पताल या लॉज के आसपास हैं, उन्हें इस बार लाउडस्पीकर बजाने में खास सतर्कता बरतनी होगी. वे इस विषय पर खास ध्यान देंगे कि उन्हें लाउडस्पीकर मध्यम आवाज में ही बजाने की इजाजत है. प्रशासन इस बार केवल आदेश जारी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री नहीं करने जा रही है, बल्कि प्रशासन के अधिकारी हॉस्पिटल और लॉज वाले इलाकों में खास निगरानी करेंगे. इसके पहले पूजा समितियों को लाउडस्पीकर बजाने के लिए अनुमंडल कार्यालय से अनुमति प्राप्त करनी होगी. एसडीओ रेयाज अहमद खां ने बताया कि सभी पूजा समितियों को इस बात की जानकारी दे दी गयी है कि वे लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति के लिए एसडीओ कार्यालय में आवेदन दे दें. सभी समितियों को यह कहा जा रहा है कि आवाज से अस्पताल में रोगियों और लॉज में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसका वे खास तौर पर ख्याल रखें. उन इलाके में खास निगरानी की जायेगी और दोषी पाये जाने पर पूजा समितियों पर कार्रवाई भी होगी. वॉलेंटियर्स की होगी विशेष पोशाक दुर्गापूजा पंडाल के आसपास तैनात वॉलेंटियर्स की एक अलग पहचान होगी. वे सफेद रंग की टोपी और टी शर्ट में पूजा पंडालों के पास तैनात रहेंगे, लोकल पुलिस से समन्वय बनाने के लिए थाने में सभी की बैठक होगी. इस कारण सभी पूजा समितियों को वॉलेंटियर की लिस्ट जल्द ही प्रशासन को सौंप देने के लिए कहा गया है. लिस्ट मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी बैठक आयोजित कर उनकी जान-पहचान करा देंगे. सभी वॉलेंटियर्स पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर दुर्गापूजा में बेहतर सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए काम करेंगे. 10 मीटर चौड़ा हो पंडाल का गेटपूजा पंडाल के निर्माण में यह भी ध्यान रहे कि सड़क को छोड़ कर लगाया गया हो और इससे यातायात बाधित नहीं हो. पूजा पंडालों में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर जिला प्रशासन के अलावा वहां पर एसडीओ, थाना इंचार्ज, दमकल विभाग, बिजली अधिकारी, सिविल सर्जन आदि के फोन नंबरों की लिस्ट टंगी या चिपकी रहे. इसके साथ ही पूजा पंडाल के गेट की चौड़ाई कम-से-कम 10 मीटर हो, ताकि मूर्ति आसानी से निकाली जा सके. प्रशासनिक टीम अपनी जांच में इस विषय पर भी खास जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version