विजयी हुए तो रुके हुए सभी काम पूरे होंगे
विजयी हुए तो रुके हुए सभी काम पूरे होंगे बाढ़. मोकामा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह के पक्ष में उनकी पत्नी नीलम देवी ने शनिवार को घोसवरी थाने के तारतर, पैजुना, कररा तथा मालपुर गांवों में अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इस मौके पर नीलम देवी ने कहा कि घोसवरी टाल […]
विजयी हुए तो रुके हुए सभी काम पूरे होंगे बाढ़. मोकामा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह के पक्ष में उनकी पत्नी नीलम देवी ने शनिवार को घोसवरी थाने के तारतर, पैजुना, कररा तथा मालपुर गांवों में अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इस मौके पर नीलम देवी ने कहा कि घोसवरी टाल क्षेत्र में अभी भी काफी समस्याएं हैं, जिनका समाधान जरूरी है. इस बार उनके प्रत्याशी विजयी हुए तो रुके हुए सभी काम पूरे होंगे. इस दौरान प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की गयी. मौके पर अजय सरकार मकेश्वर यादव, संजय यादव, साधु महतो, मौली यादव, सिकंदर यादव, शैलेंद्र यादव, लाल यादव, बेचन साहनी, फूलन राम, महेश प्रसाद, कारु नेता, इंदल साहनी, मुखिया रामबालक महतो, विजय महतो आदि मौजूद थे.