बुडको व निगम मिल कर गंगा घाटों पर करेंगे तैयारी
बुडको व निगम मिल कर गंगा घाटों पर करेंगे तैयारी पटना. छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर होनेवाली तैयारी को लेकर नगर आवास विकास विभाग पूरी तरह सतर्क है. इसको लेकर विभागीय स्तर पर जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. दीघा से लेकर काली घाट तक की तैयारी का जिम्मा बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट […]
बुडको व निगम मिल कर गंगा घाटों पर करेंगे तैयारी पटना. छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर होनेवाली तैयारी को लेकर नगर आवास विकास विभाग पूरी तरह सतर्क है. इसको लेकर विभागीय स्तर पर जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. दीघा से लेकर काली घाट तक की तैयारी का जिम्मा बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) को और कृष्णा घाट से लेकर पटना सिटी तक घाट की तैयारी का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है. हालांकि, दीघा घाट से लेकर पटना सिटी तक के 72 घाटों की सफाई की जिम्मेवारी सिर्फ नगर निगम की होगी.