12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध स्मृति पार्क के दो ब्लॉक होटल के तौर पर होंगे विकसित

बुद्ध स्मृति पार्क के दो ब्लॉक होटल के तौर पर होंगे विकसित -बौद्ध पर्यटकों के लिए होगा आरक्षित, बाैद्ध पर्यटकों को मिलेगी सुविधा -पार्क के ए और सी ब्लॉक के 24 मेडिटेशन हॉल में बनेगा होटल संवाददाता, पटना बुद्ध स्मृति पार्क के दो ब्लॉक को अब बौद्ध पर्यटकों के लिए उच्च स्तरीय होटल के तौर […]

बुद्ध स्मृति पार्क के दो ब्लॉक होटल के तौर पर होंगे विकसित -बौद्ध पर्यटकों के लिए होगा आरक्षित, बाैद्ध पर्यटकों को मिलेगी सुविधा -पार्क के ए और सी ब्लॉक के 24 मेडिटेशन हॉल में बनेगा होटल संवाददाता, पटना बुद्ध स्मृति पार्क के दो ब्लॉक को अब बौद्ध पर्यटकों के लिए उच्च स्तरीय होटल के तौर पर विकसित किया जायेगा. तीन ब्लॉक ए, बी और सी में से दो ब्लॉक ए तथा सी ब्लॉक में बने हुए 24 मेडिटेशन रूम के स्थान पर बौद्ध पर्यटकों के लिए उच्च स्तरीय स्टार होटल बनेगा जो केवल बौद्ध पर्यटकों के लिए आरक्षित होगा. कमिश्नर आनंद किशोर ने बुडको को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मेडिटेशन करने के लिए बी ब्लॉक में मौजूद 36 कक्ष को पूर्व की भांति ध्यान के लिए उपयोग किया जायेगा. यह होटल भविष्य में सिर्फ बौद्ध पर्यटकों के लिए ही आवंटित किया जायेगा. बुडको दस दिनों के अंदर प्रस्ताव तैयार कर कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत करेगा. डाकबंगला के पास बनेगा पार्किंग प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि डाक बंगला के पास वाहनों की काफी भीड़ रहती है तथा उस क्षेत्र में कई नये-नये दुकान, मॉल इत्यादि खुल गये हैं, लेकिन गाड़ियों की पार्किंग की कोई सुविधा उस क्षेत्र में नहीं है. आयुक्त ने निर्देश दिया कि डाकबंगला चौराहे के पास विद्यालय निरीक्षिका के कार्यालय वाले भूखंड को दस दिनों के अंदर नापी करा ली जाय तथा इस कार्यालय को अन्यत्र शिफ्ट करने तथा उस स्थान पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किया जाय ताकि उसपर सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति प्राप्त करने हेतु कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें