पटना सिटी की खबरें एक डांडिया नृत्य में बच्चों ने समा बांधापटना सिटी. गुरहट्टा स्थित सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में शनिवार को डांडिया नृत्य का आयोजन हुुआ. इसमें एलकेजी से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने डांडिया नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को मुग्ध किया. कार्यक्रम में अनिकेत, अंश, जह्नावी, प्रेम, नेहा, निशा, गंगा, सिद्धि, सिमरन, आयुषी, कुशाग्री, साहिल, आदर्श, जया रानी, मुस्कान, हर्षिता आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मुग्ध किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य एमके सिंह ने की. विद्यालय शिक्षक भी सक्रिय थे. व्हाइट केन डे पर जागरूकता रैली पटना सिटी. कुम्हरार स्थित अंतरज्योति नेत्रहीन बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ शनिवार को व्हाइट केन डे का आयोजन किया गया. एम्वे अपरचुनिटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अक्षम छात्राओं व शिक्षकों की ओर से रैली निकाली गयी. रैली में शामिल छात्राएं विद्यालय परिसर से निकल कर सड़क तक आयीं. इस दरम्यान राहगीरों व वाहन मालिकों को देखने में अक्षम लोगों का ख्याल रखते हुए सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया. रैली की शुरुआत कंपनी के एरिया मैनेजर मनीष कुमार ने की. मौके पर विद्यालय के सचिव विजय सिंह, पार्षद संजय कुमार, डॉ अजीत कुमार व ठाकुर जी समेत विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे. जुआ खेलने से रोकने पर अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या पहले बेटे को पीटा , फिर पिता को मार डालाएक आरोपित गिरफ्तार प्रतिनिधि, पटना सिटी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की आंबेडकर काॅलोनी में शनिवार की दोपहर जुआ खेलने का विरोध करना अधेड़ व्यक्ति को महंगा पड़ा. बदमाश जुआरियों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने मामले की जांच की. घर के सामने खेलता था जुआ घटना के संबंध में मुहल्ले व परिवार के लोगों ने बताया कि आंबेडकर काॅलोनी में रहनेवाले 55 वर्षीय राजकुमार राम के घर के सामने ही मुहल्ले के ही कुछ बदमाश लड़के जुआ खेलते थे. शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे घर के बाहर बैठे राजकुमार ने जुआ खेल रहे माला उर्फ अर्जुन, सागर, संजय व तीन-चार अन्य लड़कों को मना किया, तो जुआ खेल रहे लड़के उग्र हो गये. इसी बात पर दोनों में कहा-सुनी हुई. इसके बाद लड़कों ने राजकुमार को पकड़ लात-घूंसे से पिटाई आरंभ कर दी. ताबड़तोड़ बेरहमी से हुई पिटाई के कारण जख्मी हुए राजकुमार को मुहल्ले व परिवार के लोग समीप के निजी उपचार केंद्र में ले गये. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवारवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बेटा को भी पीटा था मुहल्ले के लोगों ने बताया कि बदमाशों ने राजकुमार की पिटाई से पहले बेटे रवि के साथ मारपीट की थी. रवि ने भी जुआ खेलने के दरम्यान गाली-गलौज करने का विरोध किया था. इसके बाद बदमाशों ने उसकी पिटाई की थी. साथ ही जुआ खेलना जारी रखा था. दूसरी ओर , राजकुमार के पीट-पीट कर हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले में तफतीश आरंभ की. थानाध्यक्ष शालिग्राम कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपित फरार हैं, उनकी गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने एक आरोपित संजय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आये आरोपित से पूछताछ कर रही है. संगोष्ठी आयोजित पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की रची पुस्तक दशमग्रंथ में चंडी दी वार की प्रासंगिकता पर शनिवार को गोष्ठी हुई. अध्यक्षता तख्त साहिब के धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने की. संगोष्ठी में प्रो लाल मोहर उपाध्याय, सरदार जगजीवन सिंह, गुरदयाल सिंह हंसपाल, कुलवंत सिंह सलूजा, परविंदर सिंह, श्याम सुंदर सर्राफ, मोती लाल शर्मा, बेबी कुमारी आदि ने विचार रखे. इधर, तख्त साहिब में शनिवार को चंडी दी वार का पाठ वरीय मीत ग्रंथी बलदेव सिंह की देख-रेख में चला.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक डांडिया नृत्य में बच्चों ने समा बांधापटना सिटी. गुरहट्टा स्थित सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में शनिवार को डांडिया नृत्य का आयोजन हुुआ. इसमें एलकेजी से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने डांडिया नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को मुग्ध किया. कार्यक्रम में अनिकेत, अंश, जह्नावी, प्रेम, नेहा, निशा, गंगा, सिद्धि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement