दिन में टेंपो चलाना और रात में चोरी, चालक गिरफतार
दिन में टेंपो चलाना और रात में चोरी, चालक गिरफतार संवाददाता, पटना दिन में टेंपो चलाना और रात में घरों में छोटी-मोटी चोरी करने वाले चोर मो हुसैन को गांधी मैदान पुलिस ने पकड़ लिया. यह मूल रूप से सीतामढ़ी का रहने वाला है और पटना में जंकशन से गांधी मैदान टेंपो चलाता है. कुछ […]
दिन में टेंपो चलाना और रात में चोरी, चालक गिरफतार संवाददाता, पटना दिन में टेंपो चलाना और रात में घरों में छोटी-मोटी चोरी करने वाले चोर मो हुसैन को गांधी मैदान पुलिस ने पकड़ लिया. यह मूल रूप से सीतामढ़ी का रहने वाला है और पटना में जंकशन से गांधी मैदान टेंपो चलाता है. कुछ दिन पहले गांधी मैदान थाने में मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर मो हुसैन को गिरफतार कर लिया और जेल भेज दिया.