चार दिवसीय इंडप्लास एक्जीबिशन कोलकाता में 27 नवंबर से

चार दिवसीय इंडप्लास एक्जीबिशन कोलकाता में 27 नवंबर से फोटो बिहार में पॉलिमर की प्रति व्यक्ति खपत 2.5 किलोग्राम संवाददाता, पटना इंडियन प्लास्टिक फेडरेशन का चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडप्लास-15 एक्जीबिशन 27 नवंबर से कोलकाता के साइंस सिटी मैदान में होगा. एक्जीबिशन का समापन 30 नवंबर को होगा. ये बातें फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप नैय्यर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 10:53 PM

चार दिवसीय इंडप्लास एक्जीबिशन कोलकाता में 27 नवंबर से फोटो बिहार में पॉलिमर की प्रति व्यक्ति खपत 2.5 किलोग्राम संवाददाता, पटना इंडियन प्लास्टिक फेडरेशन का चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडप्लास-15 एक्जीबिशन 27 नवंबर से कोलकाता के साइंस सिटी मैदान में होगा. एक्जीबिशन का समापन 30 नवंबर को होगा. ये बातें फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप नैय्यर व बीआइए के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने शनिवार को बीआइए सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. श्री नैय्यर ने कहा कि एक्जीबिशन में चीन, ताइवान, मलेशिया सहित कई देशों की कंपनियां भाग लेंगी. वे नयी-नयी तकनीक के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि देश में प्रति व्यक्ति औसत प्लास्टिक वस्तु का उपयोग मात्र 9.7 किलोग्राम है. जबिक संयुक्त राज्य अमेरिका में यह 109 किलोग्राम है. चीन में 45 किलोग्राम तथा ब्राजील में प्रति व्यक्ति खपत 32 किलोग्राम है. बिहार में यह मात्र 2.5 किलोग्राम है. आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक जजोरिया ने कहा कि प्रदर्शनी में लगभग 400 इकाइयां भाग लेंगी. संयोजक रोहित अग्रवाल ने कहा कि भारत में पॉलिमर उत्पादों की मांग में भारी उछाल की संभावना है. मौके पर बीआइए के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केशरी, केपी झुनझुनवाला, जीपी सिंह, एकेपी सिन्हा, अश्विनी गुप्ता आदि मौजूद थे. इसके बाद विजिटर्स मीट का भी आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version