एनेस्थेसिया डे पर कई जिलों से जुटे डॉक्टर
एनेस्थेसिया डे पर कई जिलों से जुटे डॉक्टरसंवाददाता, पटनाशनिवार को एनेस्थेसिया दिवस के अवसर पर शहर के कइ जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. गांधी मैदान स्थित आइएमए हाल में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत केक काट कर किया गया. पटना मेडिकल कॉलेज के पूर्व एचओडी व डा. अजय कुमार ने बताया कि डॉक्टरों के […]
एनेस्थेसिया डे पर कई जिलों से जुटे डॉक्टरसंवाददाता, पटनाशनिवार को एनेस्थेसिया दिवस के अवसर पर शहर के कइ जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. गांधी मैदान स्थित आइएमए हाल में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत केक काट कर किया गया. पटना मेडिकल कॉलेज के पूर्व एचओडी व डा. अजय कुमार ने बताया कि डॉक्टरों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने बताया कि डा. डब्लटीजी मार्टेन ने एनेस्थेसिया केयर शल्य बनाया था. जहां गरीब तबके के लोगों को इलाज भी किया जाता है. मार्टेन की वजह से ही पूरे विश्व में एनेस्थेसिया दिवस मनाया जाता है.