गरीब विरोधी है केंद्र : संजय

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार गरीब विरोधी है. यह गरीबी हटाने के बजाय ग़रीबों को ही हटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अडानी और अंबानी से प्रेरित हो कर केंद्र की सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:09 AM
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार गरीब विरोधी है. यह गरीबी हटाने के बजाय ग़रीबों को ही हटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अडानी और अंबानी से प्रेरित हो कर केंद्र की सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छिन रही है. दाल एक साल पहले 50 से 60 रुपये किलो मिला करता था आज उसकी कीमत 200 रुपये प्रति किलो हो गयी है.
गरीब पहले कहा करते थे कि दाल रोटी खाएंगे लेकिन भाजपा की सरकार उनको दाल-रोटी पर आफत कर रही है. प्याज़ 15 रुपये प्रति किलो मिला करता था आज उसकी कीमत 65 रुपये हो गयी है.केंद्र सरकार का मंसुबा और भी खाद्य पदार्थों की कीमत भी बढाने का है. इसलिए लगातार डीजल के कीमत में बढ़ोतरी कर रही है. 95 पैसे प्रति लीटर डीजल में कीमत बढाया गया है जिससे आम जन जीवन पर खासा प्रभाव डालेगा.
श्री सिंह ने कहा कि सुशील मोदी-नरेंद्र मोदी किस मुंह से बिहार की जनता के पास वोट मांगने जा रहे है ? जिस जनता को मंहगाई की आग में झोंक रहे है वो जनता कभी इन गरीब विरोधियों का साथ नही देगी. जिस तरह से बीजेपी ने अपना दमनात्मक रु ख अपनाया है उससे जनता कभी इन पर विश्वास नही करेगी .
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बिहारी पुत्र का भरपूर साथ दिया है. बिहारी पुत्र नीतीश कुमार में बिहार के मतदाताओं ने भरपूर विश्वास जताया है . दो चरण के मतदान में जिस तरह से मतदाताओं का उत्साह दिखा उससे साफ हो गया कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के लिए अपना मन बना चुकी है. बिहार के विकास का जो पैमाने नीतीश कुमार ने जनता के सामने रखे थे उसमें आस्था जताते हुए बिहार की जनता ने खुलकर वोट किया है. इस मतदान में एनडीए का सुपडा पूरी तरह से साफ हो गया है. इस लड़ाई में एनडीए कही भी टिक नही पाई है .

Next Article

Exit mobile version