बच्चों को चरवाहा बनाना है, तो लालू का करें समर्थन : मोदी
पटना : पहले-दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी के विकास माॅडल के पक्ष में जमकर मतदान करने के लिए मैं मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. इससे एनडीए को 50 से 55 तक सीटें मिलेंगी. अगले चरणों में लोग और उत्साह के साथ वोट करें, ताकि बिहार को तेजी से विकास करने वाली प्रचंड बहुमत वाली […]

पटना : पहले-दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी के विकास माॅडल के पक्ष में जमकर मतदान करने के लिए मैं मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. इससे एनडीए को 50 से 55 तक सीटें मिलेंगी. अगले चरणों में लोग और उत्साह के साथ वोट करें,
ताकि बिहार को तेजी से विकास करने वाली प्रचंड बहुमत वाली सरकार मिले, जिनको जातिवाद की लाठी में तेल पिलाना है और बच्चों को चरवाहा बनवाना है, वे तो लालू प्रसाद के साथ रहेंगे, लेकिन, जिन्हें अपने शिक्षित नौजवानों के हाथ में लैपटाप और जेब में क्रेडिट कार्ड देखना है, वे विकास के लिए भाजपा की मजबूत सरकार बनवायेंगे.