profilePicture

पीएम की रैलियां रद्द होने से जायेगा गलत संदेश : शत्रुघ्न सिन्हा

पटना : भाजपा में अनदेखी से नाराज चल रहे पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी एक और टिप्पणी से पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री की रैलियों के स्थगित होने से नकारात्मक संदेश जा रहा है. शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा ‘‘हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:56 AM
an image
पटना : भाजपा में अनदेखी से नाराज चल रहे पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी एक और टिप्पणी से पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री की रैलियों के स्थगित होने से नकारात्मक संदेश जा रहा है. शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा ‘‘हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री को जिस तरह से अंतिम समय में अपनी बिहार में आयोजित की जाने वाली रैलियों को स्थगित करना पड़ा, उससे नकारात्मक संदेश जा रहा है.
स्टार प्रचारकों में शामिल होने के बावजूद बिहार में अब तक एक भी रैली को संबोधित नहीं करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के भाजपा नेताओं के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस अव्यवस्था और अवांछनीय स्थिति के लिए कुछ तानाशाह नेता जिम्मेदार हैं. इच्छा, आशा और कामना है कि कुछ मुसीबतों और चुनावी समस्याओं के बावजूद हम बिहार विधानसभा चुनाव में आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे. अटल बिहारी सरकार में मंत्री रहे शत्रुघ्न ने शुक्रवार को दाल की बढ़ती कीमत पर चिंता जतायी.

Next Article

Exit mobile version