ये बदल देंगी आपकी जिंदगी, शहर में हो रहे बदलाव की छह खबरें आपके लिए

कल से गांधी मैदान में ओपेन जिम व योगा क्लास पटना : 19 अक्तूबर यानी सोमवार से गांधी मैदान शारीरिक और मानसिक आरोग्यशाला का केंद्र बनेगा. गांधी मैदान में ओपेन जिम की शुरुआत होगी, जहां लोग सेहत बना सकेंगे. इसके साथ ही योग प्रशिक्षण का क्लास भी शुरू होगा. सुबह सात बजे से ओपेन जिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:51 AM
कल से गांधी मैदान में ओपेन जिम व योगा क्लास
पटना : 19 अक्तूबर यानी सोमवार से गांधी मैदान शारीरिक और मानसिक आरोग्यशाला का केंद्र बनेगा. गांधी मैदान में ओपेन जिम की शुरुआत होगी, जहां लोग सेहत बना सकेंगे. इसके साथ ही योग प्रशिक्षण का क्लास भी शुरू होगा. सुबह सात बजे से ओपेन जिम खुलेगा. जिम के पंजीकृत सदस्यों के लिए माह में दो बार मेडिकल टेस्ट और एक बार ब्लड टेस्ट की व्यवस्था की गयी है.
इसके लिए ओपेन जिम में पुरुष एवं महिला चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, कार्डियोलोजिस्ट आदि उपस्थित रहेंगे. सोमवार को सभी उपस्थित और अनुबंधित सदस्यों की चिकित्सीय जांच करायी जायेगी, इसके बाद प्रशिक्षकों की मौजूदगी में प्रशिक्षण शुरू होगा. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि पूरी तैयारी हो चुकी है. ओपेन जिम के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट की व्यवस्था भी की गयी है.
गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉक पर आनेवाले आम लोगों का भी ख्याल रखा गया है. उनके लिए रोज योग का क्लास चलेगा. इसके लिए एक योग प्रशिक्षक की व्यवस्था की गयी है, जो प्रतिदिन सुबह बजे से गांधी मैदान में आम लोगों को योग का प्रशिक्षण देंगे. योग सीखने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है.
एसकेएम हॉल में कल
से सीखिए कराटे
पटना. यदि आप कराटे का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, तो सोमवार से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में रोज सुबह छह बजे से आठ बजे तक ब्लैकबेल्ट धारी प्रशिक्षकों से सीख सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपये का निबंधन शुल्क देकर सदस्य बनना होगा. इसके बाद 100 रुपये मासिक शुल्क लगेगा.
रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमंडल में निबंधन के लिए तीन पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ तथा आइडी प्रूफ लाना आवश्यक होगा. प्रशिक्षण की शुरुआत रविवार सुबह 7 बजे आयुक्त आनंद किशोर करेंगे. सप्ताह में चार दिन सुबह छह बजे से आठ बजे के बीच प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा.
29 से सभी के लिए खुल जायेगी मल्टीलेवल पार्किंग
पटना. बुद्धा स्मृति पार्क की मल्टीलेवल पार्किंग 29 अक्तूबर से आमलोगों के लिए चालू कर दिया जायेगा. पार्किंग को शुरू करने के पहले सभी लंबित काम 27 अक्तूबर तक समाप्त कर लिया जायेगा.
इसके बाद 28 अक्तूबर को इसका ट्रायल किया जायेगा. 29 अक्तूबर से इसे आमलाेगों के लिए चालू कर दिया जायेगा. पार्किंग के लिए बन रहे सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है. इसके दाहिने ओर चार फुट सोलिंग होगा और सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर भी 27 अक्तूबर के पहले बनेगा. अग्निशमन यंत्र, पेंटिंग, फ्लोर फिनिसिंग, बाथरूम फिटिंग का कार्य भी लगभग हो चुका है. पार्किंग में इलेक्ट्रिसिटी का काम लगभग पूरा हो चुका है, केबल और लाइट फिटिंग का काम बाकी है. इसे एक सप्ताह के अंदर बना लिया जायेगा.
कमिश्नर आनंद किशोर ने शनिवार को मल्टीलेवल पार्किंग के निरीक्षण के बाद बताया कि एक सप्ताह के अंदर पार्किंग के लिए शुल्क निर्धारित कर लिया जायेगा. इसके बाद मल्टीलेवल पार्किंग शुरू हो जायेगी. निरीक्षण में प्रमंडलीय आयुक्त के साथ ट्रैफिक एसपी, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, बुडको, पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी, आर्किटेक्ट आदि मौजूद थे.
जंकशन के रिजर्वेशन हॉल के पास पहुंचेगा एलिवेटेड पथ
पटना. मल्टीलेवल पार्किंग से जंकशन को जोड़नेवाले एलिवेटेड पथ प्रोजेक्ट में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब एलिवेटेड रोड पार्किंग के तीसरे तल से मसजिद की बगल से होते हुए सीधे रिजर्वेशन काउंटर को जोड़ेगा. बुडको द्वारा प्रस्तावित डिजाइन में यह बदलाव करने के लिए कहा गया है. कमिश्नर आनंद किशोर ने निरीक्षण के बाद यह निर्देश जारी किया है. रेलवे के दानापुर मंडल के वरीय पदाधिकारियों, अभियंताओं तथा बुडको के पदाधिकारियों के साथ हाल में बैठक हुई थी, जिससे रेलवे के पदाधिकारियों द्वारा आयुक्त को कहा गया कि प्रस्तावित पाथ वे के लिए पूर्व के एलाइनमेन्ट में दिक्कत है. उसी सुझाव के बाद नए रास्ते को चिह्नित किया गया. पूर्व के डिजाइन को रद्द करते हुए आर्किटेक्ट को पाथवे का नया डिजाइन बनाने का निर्देश दिया है.
आयुक्त ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में सीनियर सिटिजन की सुविधा का ध्यान रखा जाये तथा निर्देश दिया कि मल्टी लेवल पार्किंग के जाने वाले रास्ते मेें स्टेशन की ओर रैम्प, सीढ़ी एवं एस्केलेटर भी अवश्य बनाया जाये. मल्टी लेवल पार्किंग की छत पर बननेवाले ओपेन एयर रेस्टोरेंट के लिए 28 अक्टूबर तक निविदा तैयार कर लिया जाये, ताकि शीघ्र टेंडर निकाला जा सके. छत पर इस ओपेन एयर रेस्टूरेंट के पार्क वाले साइड को शीट से ढंक दिया जाये, ताकि बुद्धा स्मृति पार्क से इसके अन्दर का दृश्य दिखाई नहीं पड़े.
बुद्ध स्मृति पार्क के दो ब्लॉक बनेंगे होटल
पटना. बुद्ध स्मृति पार्क के दो ब्लॉक को अब बौद्ध पर्यटकों के लिए उच्च स्तरीय होटल के तौर पर विकसित किया जायेगा. तीन ब्लॉक ए, बी और सी में से दो ब्लॉक ए तथा सी ब्लॉक में बने हुए 24 मेडिटेशन रूम के स्थान पर बौद्ध पर्यटकों के लिए उच्च स्तरीय स्टार होटल बनेगा, जो केवल बौद्ध पर्यटकों के लिए आरक्षित होगा. कमिश्नर आनंद किशोर ने कहा है कि मेडिटेशन करने के लिए बी ब्लॉक में मौजूद 36 कक्षों को पूर्व की भांति ध्यान के लिए उपयोग किया जायेगा. यह होटल सिर्फ बौद्ध पर्यटकों के लिए ही आवंटित होगा. बुडको दस दिनों के अंदर प्रस्ताव तैयार कर कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत करेगा. आयुक्त ने निर्देश दिया कि डाकबंगला चौराहे के पास विद्यालय निरीक्षिका के कार्यालय वाले भूखंड को दस दिनों के अंदर नापी करा ली जाये तथा इस कार्यालय को अन्यत्र शिफ्ट करने तथा उस स्थान पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव दें.
शुरू हुआ सैदपुर हॉस्टल का एलाॅटमेंंट
पटना. पटना विवि के सैदपुर हॉस्टल नंबर 6 का एलाॅटमेंंट कर दिया गया है. छात्रों के दबाव के बाद आखिरकार हॉस्टल का ताला खुला. अभी कुल 38 छात्रों का एलॉटमेंट हुआ है. हालांकि अभी कम ही छात्रों को कमरे मिले हैं, क्योंकि कई छात्र दशहरा में गांव गये हुए हैं. विवि की ओर से हॉस्टल 1 व 9 के छात्रों को भी इसी हॉस्टल में शिफ्ट करने को कहा गया है. पीयू छात्र संघ के ‌उपाध्यक्ष अंशुमान ने कहा कि अब हॉस्टल में दलित छात्र भी साथ रहेंगे और यहां उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. छात्र शशिरंजन ने कहा कि एलॉटमेंट से छात्रों में खुशी है. वहीं छात्र लोक समता के प्रदेश संगठन प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि हॉस्टल 1 और 9 के एलॉट न करने से छात्रों में असंतोष है.

Next Article

Exit mobile version