17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें आज शत्रुघ्‍न सिन्हा ने ट्वीट करके क्या कहा

पटना : अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्‍न सिन्हा ने आज एक बार फिर ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने आज भी एक के बाद एक ट्वीट किए और पार्टी के चाटुकार आलोचकों को जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि जो लोग मुझे नाराज, असंतुष्ट, नकारात्मक आदि की संज्ञा देने वालों को […]

पटना : अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्‍न सिन्हा ने आज एक बार फिर ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने आज भी एक के बाद एक ट्वीट किए और पार्टी के चाटुकार आलोचकों को जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि जो लोग मुझे नाराज, असंतुष्ट, नकारात्मक आदि की संज्ञा देने वालों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं शांत, गंभीर और ज्यादा चिंता करने वालों में से नहीं हूं.

उन्होंने ट्वीट किया कि जो भी मैंने किया है या कहा है या मैं करूंगा वह बिहार के लोगों और हमारी पार्टी के फायदे के लिए होगा. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि बिहारी बाबू की रुचि बिहार में शांति समृद्धि, प्रगति और विकास में है. यह मायने नहीं रखता कि यह कैसे आएगा. जय बिहार जय हिंद.

आरक्षण में मुद्दे पर उन्होंने ट्वीट किया कि मोहन भागवत के इस मामले पर दिए गये नजरिए को गंभीरता से देखा जाना चाहिए. हम आरएसएस प्रमुख के नजरिए का सम्मान करते हैं. शत्रु ने ट्वीट में कहा कि दुख की बात यह है कि आरएसएस और भाजपा के लिए पिता तुल्य व्यक्ति की बातों का उपहास उड़ाया जाता है.

आपको बता दें कि भाजपा में अनदेखी से नाराज चल रहे पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी एक और टिप्पणी से पार्टी के लिए शनिवार को असहज स्थिति पैदा कर दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री की रैलियों के स्थगित होने से नकारात्मक संदेश जा रहा है. शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा ‘‘हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री को जिस तरह से अंतिम समय में अपनी बिहार में आयोजित की जाने वाली रैलियों को स्थगित करना पड़ा, उससे नकारात्मक संदेश जा रहा है.

स्टार प्रचारकों में शामिल होने के बावजूद बिहार में अब तक एक भी रैली को संबोधित नहीं करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के भाजपा नेताओं के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस अव्यवस्था और अवांछनीय स्थिति के लिए कुछ तानाशाह नेता जिम्मेदार हैं. इच्छा, आशा और कामना है कि कुछ मुसीबतों और चुनावी समस्याओं के बावजूद हम बिहार विधानसभा चुनाव में आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे. अटल बिहारी सरकार में मंत्री रहे शत्रुघ्न ने शुक्रवार को दाल की बढ़ती कीमत पर चिंता जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें