पढें आज शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करके क्या कहा
पटना : अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज एक बार फिर ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने आज भी एक के बाद एक ट्वीट किए और पार्टी के चाटुकार आलोचकों को जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि जो लोग मुझे नाराज, असंतुष्ट, नकारात्मक आदि की संज्ञा देने वालों को […]
पटना : अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज एक बार फिर ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने आज भी एक के बाद एक ट्वीट किए और पार्टी के चाटुकार आलोचकों को जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि जो लोग मुझे नाराज, असंतुष्ट, नकारात्मक आदि की संज्ञा देने वालों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं शांत, गंभीर और ज्यादा चिंता करने वालों में से नहीं हूं.
I am cool, calm, composed & least worried. Whatever I have said, done or will do is in the larger interest of Bihar its people and our party
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 18, 2015
उन्होंने ट्वीट किया कि जो भी मैंने किया है या कहा है या मैं करूंगा वह बिहार के लोगों और हमारी पार्टी के फायदे के लिए होगा. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि बिहारी बाबू की रुचि बिहार में शांति समृद्धि, प्रगति और विकास में है. यह मायने नहीं रखता कि यह कैसे आएगा. जय बिहार जय हिंद.
Bihari Babu is only interested in peace, prosperity, progress, growth and glory of Bihar, no matter where it comes from. Jai Bihar, Jai Hind
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 18, 2015
आरक्षण में मुद्दे पर उन्होंने ट्वीट किया कि मोहन भागवत के इस मामले पर दिए गये नजरिए को गंभीरता से देखा जाना चाहिए. हम आरएसएस प्रमुख के नजरिए का सम्मान करते हैं. शत्रु ने ट्वीट में कहा कि दुख की बात यह है कि आरएसएस और भाजपा के लिए पिता तुल्य व्यक्ति की बातों का उपहास उड़ाया जाता है.
Sri Mohan Bhagwat's views on review of reservations should be taken seriously. We hold the views of the RSS supremo in high esteem.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 18, 2015
आपको बता दें कि भाजपा में अनदेखी से नाराज चल रहे पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी एक और टिप्पणी से पार्टी के लिए शनिवार को असहज स्थिति पैदा कर दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री की रैलियों के स्थगित होने से नकारात्मक संदेश जा रहा है. शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा ‘‘हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री को जिस तरह से अंतिम समय में अपनी बिहार में आयोजित की जाने वाली रैलियों को स्थगित करना पड़ा, उससे नकारात्मक संदेश जा रहा है.
Sad and disheartened at attempts by some people to ridicule and make fun of this highly learned, father figure of RSS/BJP.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 18, 2015
स्टार प्रचारकों में शामिल होने के बावजूद बिहार में अब तक एक भी रैली को संबोधित नहीं करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के भाजपा नेताओं के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस अव्यवस्था और अवांछनीय स्थिति के लिए कुछ तानाशाह नेता जिम्मेदार हैं. इच्छा, आशा और कामना है कि कुछ मुसीबतों और चुनावी समस्याओं के बावजूद हम बिहार विधानसभा चुनाव में आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे. अटल बिहारी सरकार में मंत्री रहे शत्रुघ्न ने शुक्रवार को दाल की बढ़ती कीमत पर चिंता जतायी.