पंजाब में बिहारी मजदूर के पीटकर मार डालने का मामला,नीतीश ने लिया संज्ञान

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब के अमृतसर में एक मिल मालिक के अपने यहां काम करने वाले एक मजदूर को उल्टा लटका कर पीट-पीटकर मारा डालने को कल सोशल मीडिया पर दिखाए जाने पर अपने सचिव को इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं अन्य अधिकारियों से बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:51 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब के अमृतसर में एक मिल मालिक के अपने यहां काम करने वाले एक मजदूर को उल्टा लटका कर पीट-पीटकर मारा डालने को कल सोशल मीडिया पर दिखाए जाने पर अपने सचिव को इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं अन्य अधिकारियों से बात करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश के निर्देश पर उनके सचिव ने पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव एवं अन्य अधिकारियों से बात की और उनसे अनुरोध किया कि मृतक के परिवार को पूर्ण सहायता और सहयोग दिया जाये. पंजाब सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया मृतक के परिवार को उनके इच्छानुसार पूरी सहायता दी जायेगी तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

बाद में अमृतसर जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को ही किया जा चुका है और वे मूलत: नेपाल की निवासी थे.

Next Article

Exit mobile version