कालरात्रि की उपासना व तंत्र साधना आज
कालरात्रि की उपासना व तंत्र साधना आजनिशा पूजा मंगलवार की मध्य रात को, अष्टमी व नवमी व्रत बुधवार को पटना श्री बड़ी देवी जी मारुफगंज में रविवार को महापंचमी की पूजा सुबह 10.59 मिनट व शाम को दुर्गा देवी बोधन अधिवास सपंन्न हुआ. समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संत कुमार गोलवारा,दीप नारायण श्रीवास्तव व […]
कालरात्रि की उपासना व तंत्र साधना आजनिशा पूजा मंगलवार की मध्य रात को, अष्टमी व नवमी व्रत बुधवार को पटना श्री बड़ी देवी जी मारुफगंज में रविवार को महापंचमी की पूजा सुबह 10.59 मिनट व शाम को दुर्गा देवी बोधन अधिवास सपंन्न हुआ. समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संत कुमार गोलवारा,दीप नारायण श्रीवास्तव व अलिप्तो साहा ने बताया कि महाषष्ठी पूजा सोमवार को दोपहर 10.38 तक होगा. साथ ही देवी आमंत्रण अधिवास संपन्न होगा. इधर, चमडोरिया स्थित साहा बदर्स में महापंचमी पूजा व देवी बोधन अधिवास संपन्न हुआ. सोमवार को देवी आमंत्रण अधिवास व मंगलवार को महासप्तमी पूजा होगी. श्री बड़ी देवी जी महाराजगंज के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान के बिल्बा अधिवास का अनुष्ठान हुआ. भक्तों ने रविवार को देवी के छठे स्वरूप कात्यायनी की उपासना की. सोमवार को ही उपासक देवी के सातवें स्वरूप कालरात्रि की उपासना करेंगे. इसी रात को तांत्रिक सिद्धि का अनुष्ठान होने से सप्तमी को तंत्र साधना की रात भी कहा जाता है. इतना नहीं शक्तिपीठ मंदिरों में मंगलवार की रात ही निशा पूजा का अनुष्ठान होगा.शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि मंगलवार की रात निशा पूजा होगी, जबकि महाअष्टमी व नवमी व्रत बुधवार अर्थात 21 अक्तूबर को होगा. बुधवार को ही नवमी प्रवेश होने के बाद हवन का अनुष्ठान किया जा सकता है. शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़पटना सिटी. शक्तिपीठ मंदिरों में बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि, शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में महंत अभिषेक अनंत द्विवेदी व सीताराम पांडे, अगमकुआं शीतला माता मदिर के पुजारी जयप्रकाश पुजारी, अमरनाथ बबलू, सुनील कुमार व पंकज पुजारी की देखरेख में भगवती की अराधना का अनुष्ठान चल रहा है. काली मंदिर खाजेकलां व मंगल तालाब, पीतांबरा मंदिर व काले हनुमान मंदिर में धार्मिक आयोजन हो रहा है. इधर, भक्तों की भीड़ मंदिरों में दीपदान व पूजा -अर्चना के लिए जुट रही है.