11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा पर अलर्ट रहें डॉक्टर

दुर्गापूजा पर अलर्ट रहें डॉक्टर – पीएमसीएच में अधीक्षक ने डॉक्टरों संग की बैठक – रोस्टर चार्ट व दवा स्टोर का लिया जायजासंवाददाता, पटनादुर्गापूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पीएमसीएच सहित सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक सभी अस्पतालों को सटाॅक में इमरजेंसी ड्रग रखना […]

दुर्गापूजा पर अलर्ट रहें डॉक्टर – पीएमसीएच में अधीक्षक ने डॉक्टरों संग की बैठक – रोस्टर चार्ट व दवा स्टोर का लिया जायजासंवाददाता, पटनादुर्गापूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पीएमसीएच सहित सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक सभी अस्पतालों को सटाॅक में इमरजेंसी ड्रग रखना है और डॉक्टरों की डयूटी सुनिश्चित करनी है. इसको लेकर रविवार को पीएमसीएच प्रशासन ने दोबारा बैठक की और इमरजेंसी में लागू नये रोस्टर को देखा. अधीक्षक, प्राचार्य व इमरजेंसी इंचार्ज ने रोस्टर के अलावा दवा स्टोर का भी जायजा लिया. दूसरी ओर सिविल सर्जन डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह ने सभी प्रभारियों के साथ बैठक कर दुर्गापूजा के दौरान एंबुलेंस लगानेवाले स्थानों को चिह्नित किया. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में एंबुलेंस रहेगी. एंबुलेंस में डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ के साथ आवश्यक दवाएं भी रहेंगी. गांधी मैदान के चारों ओर रहेगी डॉक्टरों की टीम रावण वध के दौरान सिविल सर्जन गांधी मैदान में मौजूद रहेंगे और तीन एंबुलेंस परिसर के चारों ओर रहेंगी. वहीं विसर्जन के दौरान कलेक्ट्रेट घाट, भद्र घाट, महेंद्रू घाट, पटना सिटी आदि जगहों पर एंबुलेंस रहेंगे. रोस्टर के मुताबिक डॉक्टरों की 24 घंटे की ड्यूटी रहेगी. साथ ही निजी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने को को कहा गया है. विजय दशमी को गांधी मैदान में होने वाले रावण वध के लिए चिकित्सकों की 11 टीमें बनायी गयी हैं. इसके अलावा पूजा के दौरान अगर कोई आपात स्थिति आती है, तो इसमें सभी निजी अस्पतालों को भी सहयोग करना है और वहां इलाज के लिए जानेवाले मरीजों का उपचार करना है.कोट : पूजा में चिकित्सक अपने रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. पिछली बार हुई घटना को देखते हुए इस बार इमरजेंसी में डिजास्टर मैनेजमेंट की पूरी टीम को रहने का निर्देश जारी किया गया है. किसी भी आपातकाल में कैसे भीड़ को नियंत्रित करना है, इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. – डॉ लखींद्र प्रसाद, पीएमसीएच अधीक्षककोट : अस्पतालों में विशेष व्यवस्था रहेगी. अगर किसी भी अस्पताल में चिकित्सक ड्यूटी से नदारद मिले, तो तुरंत हमारे नंबर (9470003600) पर फोन करें. रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी बांटा जा रहा है और सभी प्रभारियों को इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. – डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह, सिविल सर्जनपरेशानी हो, तो इन नंबरों पर डायल पटना सिविल सर्जन – 9470003600पीएमसीएच अधीक्षक – 9470003549न्यू गार्डिनर रोड (निदेशक) – 9470003587, 0612-2504915राजवंशीनगर अस्पताल (निदेशक) – 9470003586 राजेंद्र नगर अस्पताल (प्रभारी) – 9470003595गर्दनीबाग अस्पताल (प्रभारी) – 9470003584मगध हॉस्पिटल – 0612 – 2690047, 2690046राजेश्वर हॉस्पिटल – 0612 – 2355500, 6992982जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल – 0612- 6560001-3श्री साईं हॉस्पिटल – 0612- 2360236, 2360237 कुर्जी हॉस्पिटल – 0612-2262540, 2262516आइजीआइएमएस – 0612-2287225, 2287152

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें