आज शाम से शहर का बदल जायेगा रूट
आज शाम से शहर का बदल जायेगा रूट – 19 से 23 अक्तूबर तक हर शाम पांच से सुबह पांच बजे तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था – दिन में सामान्य रहेगी यायातात, कुछ रूटों में केवल पैदल जाने की ही स्वीकृतिसंवाददाता, पटना दुर्गापूजा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में फेरबदल कर दी गयी है. […]
आज शाम से शहर का बदल जायेगा रूट – 19 से 23 अक्तूबर तक हर शाम पांच से सुबह पांच बजे तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था – दिन में सामान्य रहेगी यायातात, कुछ रूटों में केवल पैदल जाने की ही स्वीकृतिसंवाददाता, पटना दुर्गापूजा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में फेरबदल कर दी गयी है. यह नयी व्यवस्था सोमवार से लेकर 23 अक्तूबर तक के लिए की गयी है. दिन में यातायात सामान्य रहेगा, लेकिन रूट परिवर्तन की नयी व्यवस्था शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगी. पूजा भर भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. वहीं कुछ इलाकों में छोटे व मंझोले वाहनों को चलने की इजाजत दी गयी है. कुछ मार्गों में तो केवल पैदल जाने की ही स्वीकृति दी गयी है.