पूजा त्योहार में शैतानी करतवा बीजेपी, लोग रहिया सावधान : लालू

पूजा त्योहार में शैतानी करतवा बीजेपी, लोग रहिया सावधान : लालूमसौढ़ी प्रतिनिधि मसौढ़ी के गांधी मैदान में आयोजित महागंठबंधन की सभा में राजद अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले त्योहार दशहरा और मुहर्रम में सावधान रहिअा सब लोग. इ बीजेपी वाला सब आरएसएस के इशारा पर पूजा त्योहार में दंगा फैलावे के प्लान बना रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 9:26 PM

पूजा त्योहार में शैतानी करतवा बीजेपी, लोग रहिया सावधान : लालूमसौढ़ी प्रतिनिधि मसौढ़ी के गांधी मैदान में आयोजित महागंठबंधन की सभा में राजद अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले त्योहार दशहरा और मुहर्रम में सावधान रहिअा सब लोग. इ बीजेपी वाला सब आरएसएस के इशारा पर पूजा त्योहार में दंगा फैलावे के प्लान बना रहा है. एही से सबके सचेत कर दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि बिहार में अपनी हार को देख मोदी हवा में उड़ गये. उन्होंने मसौढ़ी विधानसभा सीट से महांगठबंधन की राजद प्रत्याशी रेखा देवी को वोट देकर विजय बनाने की अपील की. सभा को पूर्व सांसद गणेश प्रसाद सिंह, राजद प्रत्याशी रेखा देवी, मुख्य पार्षद रजनीकांत कुमार नीतू, जिला पार्षद विनोद यादव, पलटन सिंह, खुशबू रानी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर धनी यादव, प्रमोद सिंह, ब्रजनंदन सहाय, उपेंद्र मुखिया, राजकिशोर प्रसाद, संजय यादव, जितेंद्र यादव, डॉ प्रणव शंकर उर्फ आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version