रखें सावधानी, नहीं होगी परेशानी (मेला गाइड)
रखें सावधानी, नहीं होगी परेशानी (मेला गाइड)संवाददाता, पटना दुर्गापूजा के दौरान शहर सहित आसपास के इलाकों में जम कर भीड़ उमड़ेगी. ऐसे में बच्चों के अभिभावक व महिलाएं खास ध्यान दें. थोड़ी-सी सतर्कता रख कर लोग मेले में अच्छी तरह से घूम सकते हैं. इन बातों पर खास ध्यान देना जरूरी है. – बच्चों की […]
रखें सावधानी, नहीं होगी परेशानी (मेला गाइड)संवाददाता, पटना दुर्गापूजा के दौरान शहर सहित आसपास के इलाकों में जम कर भीड़ उमड़ेगी. ऐसे में बच्चों के अभिभावक व महिलाएं खास ध्यान दें. थोड़ी-सी सतर्कता रख कर लोग मेले में अच्छी तरह से घूम सकते हैं. इन बातों पर खास ध्यान देना जरूरी है. – बच्चों की पॉकेट में अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर/फोन नंबर लिखा कागज रख दें.- हो सके, तो जेवर पहन कर घूमने न जाएं – जेबकतरों से सावधान रहें – लावारिस वस्तु दिखने पर उसे छुएं नहीं, पुलिस को सूचित करें- यातायात नियमों का पालन करें, वाहन पार्किंग स्थल पर ही लगाएं – अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे, तो मोबाइल फोन से उसकी तसवीर ले लें- अफवाहों पर ध्यान न दें, विपरीत परिस्थिति में भी खुद को सामान्य बनाये रखें – अग्निशमन, एंबुलेंस और पुलिस वाहन को रास्ता देने में विलंब न करें तो यहां कॉल करें : डीएम 9473191198एसएसपी 9431822967सिटी एसपी 9431822969स्टेट फायर ऑफिसर 9431448273पुलिस नियंत्रण कक्ष®100/2201976अग्निशमन विभाग® 2222223एंबुलेंस® 102/108