घोसवरी के टाल क्षेत्र में नीलम देवी ने किया जनसंपर्क

घोसवरी के टाल क्षेत्र में नीलम देवी ने किया जनसंपर्क बाढ़. मोकामा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह के पक्ष में उनकी पत्नी नीलम देवी ने रविवार को घोसवरी प्रखंड के सम्यागढ़ तथा कुर्मीचक पंचायत के केवटी, मिल्की, चकसम्या, कुर्मीचक प्रहलादपुर सम्यागढ़ तथा लक्षमीपुर गांवों में अपने समर्थकों के साथ बैठक की़ इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 9:59 PM

घोसवरी के टाल क्षेत्र में नीलम देवी ने किया जनसंपर्क बाढ़. मोकामा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह के पक्ष में उनकी पत्नी नीलम देवी ने रविवार को घोसवरी प्रखंड के सम्यागढ़ तथा कुर्मीचक पंचायत के केवटी, मिल्की, चकसम्या, कुर्मीचक प्रहलादपुर सम्यागढ़ तथा लक्षमीपुर गांवों में अपने समर्थकों के साथ बैठक की़ इस मौके पर नीलम देवी ने अपने पति अनंत कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जयचंद मुखिया, बासदेव महतो, बाले पासवान, महेंद्र प्रसाद, हीरा महतो, अजय महतो, कारु नेता, विवेक, मुन्ना मास्टर, फूलन राम, रामबालक महतो, सुरेंद्र विश्वकर्मा, विजय साव, छोटू यादव, नवल यादव, अनिल साव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं, अनंत सिंह के समर्थन में पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह के नेतृत्व में क्षत्रिय समाज के सैकड़ों समर्थकों द्वारा पंडारक, मेकरा, कन्हायपुर, शिवनार, मोकमा, मरांची, रामपुर डुमरा सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर अनंत सिंह के समर्थन में मत देने की अपील की गयी. मौके पर डब्लू सिंह, पवन सिंह, अजीत कुमार, उमेश सिंह, निरंजन कुमार, जयराम सिंह, मनोज सिंह, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version