बनेगा मेडिकल रिकॉर्ड रूम, वाई-फाई से लैस होगा पूरा परिसर

बनेगा मेडिकल रिकाॅर्ड रूम, वाई-फाई से लैस होगा पूरा परिसर पीएमसीएच. एमसीआइ के गाइड लाइन के मुताबिक जगह का किया गया चयन, तीन माह में पूरा होगा काम संवाददाता, पटनापीएमसीएच में अब स्थायी मेडिकल रिकॉर्ड रूम बनाया जायेगा और पूरे परिसर को वाई-फाई से लैस किया जायेगा. गुरुवार को प्राचार्य, उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 9:59 PM

बनेगा मेडिकल रिकाॅर्ड रूम, वाई-फाई से लैस होगा पूरा परिसर पीएमसीएच. एमसीआइ के गाइड लाइन के मुताबिक जगह का किया गया चयन, तीन माह में पूरा होगा काम संवाददाता, पटनापीएमसीएच में अब स्थायी मेडिकल रिकॉर्ड रूम बनाया जायेगा और पूरे परिसर को वाई-फाई से लैस किया जायेगा. गुरुवार को प्राचार्य, उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह व इंजीनियरिंग सेल की टीम ने आरएसबी के पीछे खाली पड़ी जमीन को देखी और उसकी नापी भी की. इस रिकॉर्ड रूम को जी पल्स थ्री बनाया जायेगा, जहां मरीजों का पूरा विवरण रखा जायेगा. फिलहाल मेडिकल रिकार्ड रूम एक कमरे में चल रहा है. लेकिन, उस जगह को लेकर एमसीआइ को आपत्ति है. इस कारण से पीएमसी प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. मेडिकल रिकार्ड रूम में रहेगा मरीजों का पूरा ब्योरा मेडिकल रिकार्ड रूम को पूरी तरह से हाइटेक बनाया जायेगा. जहां मरीजों का ब्योरा पूरी तरह से कंप्यूटराइज होगा. नये भवन में पुरानी सभी फाइलों को भी कंप्यूटराइज कर रखा जायेगा और इसके लिए उस रिकार्ड को फाइल से स्कैन करने का निर्देश दिया गया है. सॉफ्टवेयर कंपनी ने किया परिसर का निरीक्षणपीएमसीएच परिसर को वाई-फाई से लैस किया जायेगा. इसके लिए प्राचार्य ने सॉफ्टवेयर कंपनी से बात की है और उनकी टीम ने परिसर का निरीक्षण भी किया है. सोमवार को कंपनी के साथ प्राचार्य की बैठक होगी. उसके बाद निर्णय लिया जायेगा कि काम को कब और कैसे शुरू कराया जाये.कोट एमसीआइ के गाइड लाइन के मुताबिक मेडिकल रिकार्ड रूम को तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए जगह का भी चयन हो गया है. दूसरी ओर परिसर को वाई-फाई से लैस करने के लिए सॉफ्टवेयर कंपनी से बात हुई है, जिनकी टीम ने परिसर का निरीक्षण किया है. डॉ एसएन सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसी

Next Article

Exit mobile version