पीएमसीएच के इमरजेंसी व वार्ड में लगेंगे इंटरकॉम
पीएमसीएच के इमरजेंसी व वार्ड में लगेंगे इंटरकॉम- इमरजेंसी व ओपीडी को दिया जायेगा कॉरपोरेट लुक, अक्तूबर में पूरा होगा काम संवाददाता, पटना पीएमसीएच के इमरजेंसी, ओपीडी व वार्ड में मरीजों के लिए सुविधा बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है. ओपीडी में डॉक्टर चैंबर को काॅरपोरेट लुक दिया जा रहा है और मरीजों […]
पीएमसीएच के इमरजेंसी व वार्ड में लगेंगे इंटरकॉम- इमरजेंसी व ओपीडी को दिया जायेगा कॉरपोरेट लुक, अक्तूबर में पूरा होगा काम संवाददाता, पटना पीएमसीएच के इमरजेंसी, ओपीडी व वार्ड में मरीजों के लिए सुविधा बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है. ओपीडी में डॉक्टर चैंबर को काॅरपोरेट लुक दिया जा रहा है और मरीजों के बैठने की जगह को पूरी तरह सेंट्रलाइज एसी किया जा रहा है. अक्तूबर के अंत तक काम को पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है. परिसर की सुरक्षा व डॉक्टरों से बात करने के लिए इंटरकॉम लगाया जायेगा, जिसको लेकर बुधवार को ट्रायल भी किया गया है और बड़े हॉस्पिटल की तहत हर वार्ड तक पहुंचने वाले रास्ते को एरो के माध्यम से दिखाया जायेगा, ताकि मरीज बिना किसी से पूछे डॉक्टर के चैंबर तक पहुंच जाएं. इमरजेंसी में ही मिल जायेगी बेड की जानकारी फिलहाल इमरजेंसी से वार्ड रेफर होने के बाद मरीजों को वहां जाने के बाद बेड की जानकारी मिलती है. अगर बेड नहीं मिला, तो मरीज को गाड़ी पर ही रखना पड़ता है. इसके बाद भी बेड मिलने की संभावना कम ही रहती है. ऐसे में परिजनों को बेड लूटना पड़ता है, लेकिन नयी व्यवस्था में इमरजेंसी से रेफर होते समय ही मरीजों को वार्ड में आवंटित किये गये बेड की जानकारी कागज पर लिख कर दे दी जायेगी. कोट : अक्तूबर तक ओपीडी व इमरजेंसी का काम पूरा कर लिया जायेगा. इमरजेंसी, ओपीडी व वार्ड में इंटरकॉम की सुविधा भी बहाल की जायेगी, जिसको लेकर प्रक्रिया चल रही है. इंटरकॉम लगाने के लिए कुछ कंपनियों को बुलाया गया था, जिन्होंने अपना ट्रायल किया है. – डॉ एसएन सिन्हा, पीएमसी प्राचार्य