profilePicture

स्वरूप फाउंडेशन का डांडिया बैश 20-21 को

स्वरूप फाउंडेशन का डांडिया बैश 20-21 कोसंवाददाता, पटना स्वरूप फाउंडेशन की ओर से 20-21 अक्तूबर को दो दिवसीय डांडिया बैश का आयोजन एक्जीविशन रोड के होटल पाटलिपुत्रा एक्जोटिका में किया जायेगा. आयोजक समिति के सदस्य पुष्कर दयाल, स्नेहांशु व सिद्धार्थ ने बताया कि डांडिया के साथ म्यूजिकल इवनिंग व लाइव बैंड परफॉर्मेंस भी होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 10:31 PM

स्वरूप फाउंडेशन का डांडिया बैश 20-21 कोसंवाददाता, पटना स्वरूप फाउंडेशन की ओर से 20-21 अक्तूबर को दो दिवसीय डांडिया बैश का आयोजन एक्जीविशन रोड के होटल पाटलिपुत्रा एक्जोटिका में किया जायेगा. आयोजक समिति के सदस्य पुष्कर दयाल, स्नेहांशु व सिद्धार्थ ने बताया कि डांडिया के साथ म्यूजिकल इवनिंग व लाइव बैंड परफॉर्मेंस भी होगा.

Next Article

Exit mobile version