जल्द खुलेगा भारतीय वज्ञिान कांग्रेस का पटना चैप्टर
जल्द खुलेगा भारतीय विज्ञान कांग्रेस का पटना चैप्टरपटना. भारतीय विज्ञान कांग्रेस का पटना चैप्टर खोलने का निर्णय लिया गया है. भारतीय विज्ञान कांग्रेस सलाहकार समिति की राष्ट्रीय कार्यकारणी की मैसूर विवि में हुई बैठक में इसकी घोषणा की गयी. वीर कुंवर सिंह विवि, आरा में फैकल्टी ऑफ साइंस के डीन डाॅ ध्यानेंद्र कुमार को संगठन […]
जल्द खुलेगा भारतीय विज्ञान कांग्रेस का पटना चैप्टरपटना. भारतीय विज्ञान कांग्रेस का पटना चैप्टर खोलने का निर्णय लिया गया है. भारतीय विज्ञान कांग्रेस सलाहकार समिति की राष्ट्रीय कार्यकारणी की मैसूर विवि में हुई बैठक में इसकी घोषणा की गयी. वीर कुंवर सिंह विवि, आरा में फैकल्टी ऑफ साइंस के डीन डाॅ ध्यानेंद्र कुमार को संगठन का मुख्य सलाहकार, जबकि एएन कॉलेज में रसायनशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो शिव सत्यप्रकाश को अध्यक्ष बनाया गया है. डॉ कुमार ने बताया कि 103 साल के इतिहास में पहली बार विज्ञान का पटना चैप्टर खुलेगा.