सउदी अरब की कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के आवास से लाखों की चोरी
सउदी अरब की कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के आवास से लाखाें की चोरी -फुलवारीशरीफ थाने के नौसा करबला के बीच में है कर्मचारी का घरसंवाददाता, फुलवारीशरीफ सउदी अरब में पाइप लाइन का काम कराने वाली कंपनी में कार्यरत कर्मचारी नौशाद के आवास से चोरों ने छह लाख कीमत के जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा […]
सउदी अरब की कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के आवास से लाखाें की चोरी -फुलवारीशरीफ थाने के नौसा करबला के बीच में है कर्मचारी का घरसंवाददाता, फुलवारीशरीफ सउदी अरब में पाइप लाइन का काम कराने वाली कंपनी में कार्यरत कर्मचारी नौशाद के आवास से चोरों ने छह लाख कीमत के जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा लिया. नौशाद का घर फुलवारीशरीफ थाने के नौसा व करबला के बीच में है. बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन की संख्या में रहे चोर उनके घर में प्रवेश कर गये और टीवी, जेवरात व अन्य कीमती सामान उठा ले गये. जिस समय यह घटना हुई उस समय घर में नौशाद की पत्नी नूरी परवीन व उनकी मां व छोटे-छोटे बच्चे ही मौजूद थे. उन लोगों ने चोरी के दौरान आवाज भी सुना, लेकिन डर के मारे कुछ नहीं बोल पाये. चोर अपने साथ गाड़ी लेकर आये थे और सारा सामान लाद कर चल दिया. नौशाद फिलहाल सउदी अरब में ही है. इस संबंध में फुलवारीशरीफ पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. हालांकि किसी चोर की गिरफतारी की सूचना नहीं है. नोट- घर का फोटो भी फुलवारीशरीफ रिपोर्टर भेज रहा है.