अब ट्रेन में लगेंगे इलेक्ट्रानिक आरक्षण चार्ट
अब ट्रेन में लगेंगे इलेक्ट्रानिक आरक्षण चार्ट – पेपर वाले आरक्षण चार्ट से मिलेगा छुटकारा, लगेंगे इलेक्ट्रानिक आरक्षण चार्ट- धनबाद मंडल में हो चुकी है शुरुआत, दानापुर मंडल में बहुत जल्द मिलेगी सुविधा- इंटरनेट से हमेशा होता रहेगा अपडेट संवाददाता, पटनाट्रेनों में बोगी के बाहर लगे आरक्षण चार्ट को कई बार शरारती तत्व फाड़ देते […]
अब ट्रेन में लगेंगे इलेक्ट्रानिक आरक्षण चार्ट – पेपर वाले आरक्षण चार्ट से मिलेगा छुटकारा, लगेंगे इलेक्ट्रानिक आरक्षण चार्ट- धनबाद मंडल में हो चुकी है शुरुआत, दानापुर मंडल में बहुत जल्द मिलेगी सुविधा- इंटरनेट से हमेशा होता रहेगा अपडेट संवाददाता, पटनाट्रेनों में बोगी के बाहर लगे आरक्षण चार्ट को कई बार शरारती तत्व फाड़ देते हैं. इस कारण यात्रियों को सीट तलाशने में अकसर समस्या आती है. सबसे अधिक परेशानी आरएसी व वेटिंग टिकटवाले यात्रियों को झेलनी पड़ती है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण चार्ट लगाने जा रही है. इससे पेपर चार्ट से निजात मिलेगी. साथ ही अंतिम समय में टिकट निरस्त कराने पर वेटिंगवाले यात्रियों को टिकट आरक्षित कराने में समस्या नहीं आयेगी. इसकी शुरुआत पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल से हो चुकी है. बहुत जल्द दानापुर मंडल से खुलने वाली ट्रेनों में भी यह व्यवस्था की जायेगी. इसकी शुरुआत पटना से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से होगी. रेलवे अधिकारियों की मानें, तो इलेक्ट्राॅनिक चार्ट कोच के इंट्री गेट के पास लगेंगे. कोर्टबहुत जल्द रेलवे ट्रेनों में इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण चार्ट लगाने जा रही है. इससे अंतिम समय में टिकट निरस्त होने पर बोगी में लगे चार्ट इंटरनेट के माध्यम से खुद अपडेट हो जायेगा.आरके झा, डीआरएम दानापुर मंडल\\\\B