24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायदा निकला झूठा, बढ़ायी महंगाई : लालू

पटना सिटी/फतुहा/ खुसरूपुर/मसौढ़ी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को पटना साहिब, फतुहा व बख्तियारपुर से खड़े अपने उम्मीदवारों के समर्थन में ताबड़तोड़ सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं घोड़पड़ास है, जो आरएसएस का मुखौटा है. यह किसानों, नौजवानों व गरीबों को धोखा देने वाली है. दीदारगंज बाजार समिति परिसर में आयोजित सभा […]

पटना सिटी/फतुहा/ खुसरूपुर/मसौढ़ी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को पटना साहिब, फतुहा व बख्तियारपुर से खड़े अपने उम्मीदवारों के समर्थन में ताबड़तोड़ सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं घोड़पड़ास है, जो आरएसएस का मुखौटा है. यह किसानों, नौजवानों व गरीबों को धोखा देने वाली है. दीदारगंज बाजार समिति परिसर में आयोजित सभा में श्री प्रसाद ने कहा कि चुनाव बिहार का नहीं, बल्कि देश का चुनाव बन गया है.

वहीं, फतुहा व खुसरूपुर में राजद उम्मीदवारों के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. पीएम की दिल्ली से विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. सभा को फतुहा विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ रामानंद यादव और बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्‍याशी अनिरुद्ध कुमार ने भी संबोधित किया.

मसौढ़ी के गांधी मैदान में उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहार दशहरा और मुहर्रम में सावधान रहिअा सब लोग. इ बीजेपी वाला सब आरएसएस के इशारा पर त्योहार में दंगा फैलावे के प्लान बना रहा है. एही से सबके सचेत कर दे रहा हूं. उन्होंने मसौढ़ी विधानसभा सीट से महांगठबंधन की राजद प्रत्याशी रेखा देवी को वोट देकर विजय बनाने की अपील की.
वहीं, पटना सिटी सभा स्थल पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पहुंचते ही मंच के नीचे खड़े भोला यादव नामक कार्यकर्ता ने कुर्ता उतार कर हंगामा शुरू कर दिया, जिसे बाद में बाहर कर िदया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें