बिहार : पत्थर माफिया ने रोहतास के SSP को मारी गोली
डेहरी ऑन सोन : रोहतास के एएसपी-अभियान मोहम्मद सुहैल पर जानलेवा हमला किये जाने की सूचना है. घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की बतायी गयी है. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमुहार ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें वाराणसी भेज दिया गया. मिली जानकारी […]
डेहरी ऑन सोन : रोहतास के एएसपी-अभियान मोहम्मद सुहैल पर जानलेवा हमला किये जाने की सूचना है. घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की बतायी गयी है. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमुहार ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें वाराणसी भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, एएसपी, अभियान श्री सुहैल पर हमले की घटना तब हुई, जब वह डेहरी स्टेशन रोड में अंबर होटल के पास पहुंचे थे. वहीं किसी ने उन पर गोली चलायी, जो उनके पैर में जा लगी. हालांकि, कुछ अन्य सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों ने एएसपी,अभियान पर महादेवा इलाके में अवैध पत्थर लदे वाहनों की चेकिंग के दौरान गोलीबारी की. उधर, एनएमसीएच के पीआरओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि घायल एएसपी-अभियान खतरे से बाहर हैं और उनकी इच्छा के मुताबिक पैर के ऑपरेशन के लिए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.