मैने नयनताराज नेकलेस में जोखिम मोल लिया

मैने नयनताराज नेकलेस में जोखिम मोल लियाफिल्म अभिनेत्री तिलोत्तमा शोमेे को आमतौर पर फिल्मों में गंभीर किरदार निभाने के लिए जाना जाता है, लेकिन लघु फिल्म नयनताराज नेकलेस उनके लिए एक अच्छा बदलाव लेकर आया है, क्योंकि इसमें उन्होंने दिल्ली की एक भोली-भाली महिला का किरदार निभाया है. पूर्ववर्ती फिल्म किस्सा में अपने पिता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM

मैने नयनताराज नेकलेस में जोखिम मोल लियाफिल्म अभिनेत्री तिलोत्तमा शोमेे को आमतौर पर फिल्मों में गंभीर किरदार निभाने के लिए जाना जाता है, लेकिन लघु फिल्म नयनताराज नेकलेस उनके लिए एक अच्छा बदलाव लेकर आया है, क्योंकि इसमें उन्होंने दिल्ली की एक भोली-भाली महिला का किरदार निभाया है. पूर्ववर्ती फिल्म किस्सा में अपने पिता के लिए एक अच्छा बेटा होने की कोशिश कर रही एक लड़की का चित्रण हो या विभाजन पर बनी फिल्म चिल्ड्रेन ऑफ वार में एक विद्रोही का किरदार हो, तिलोत्तमा को गंभीर भूमिका करने के लिए जाना जाता रहा है. तिलोत्तमा ने बताया, मैं कुछ ऐेसा करना चाहती थी, जो हल्का-फुल्का हो, क्योंकि मैंने हमेशा गंभीर किरदार निभाये हैं. एक समय के बाद आप वास्तव में अपनी विविधता को लेकर सवाल करने लगते हैं. पहला, फिल्म जगत आपको एक ही टाइप का मानने लगता है और दूसरा आप सीमित हो जाते हैं, क्योंकि अनजान होने के कारण आप अपने आपको आगे नहीं बढ़ाते. उन्होंने कहा, मैंने जोखिम इसलिए लिया, क्योंकि नयनताराज नेकलेस में मैं अपने दोस्त के साथ काम कर रही हूं. जब आप अपने दोस्तों के साथ जोखिम नहीं ले सकते, तो आप कब लेंगे? ऐसे में मेरे लिए यह काफी उत्साहजनक था. जयदीप सरकार निर्देशित इस फिल्म की सह-अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा के साथ तिलोत्तमा की अच्छी दोस्ती हैं.

Next Article

Exit mobile version