फेस्टिवल सीजन में किचन को दें नया लुक

फेस्टिवल सीजन में किचन को दें नया लुकमार्केट में कई ब्रांड में नये-नये आइटम मिल रहे हैंलाइफ रिपोर्टर पटना फेस्टिवल सीजन आने से घरों को नया लुक देने की होड़ लग जाती है. हर कोई बेहतर डिजाइन देना चाहता है, घरों का लुक तक बदलना चाहता है. इसके लिए घरों में व्हाइट वासिंग, कलरिंग करवाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 8:15 PM

फेस्टिवल सीजन में किचन को दें नया लुकमार्केट में कई ब्रांड में नये-नये आइटम मिल रहे हैंलाइफ रिपोर्टर पटना फेस्टिवल सीजन आने से घरों को नया लुक देने की होड़ लग जाती है. हर कोई बेहतर डिजाइन देना चाहता है, घरों का लुक तक बदलना चाहता है. इसके लिए घरों में व्हाइट वासिंग, कलरिंग करवाता है. यहां तक कि पर्दों को भी बदलना मानो जरूरी हो जाता है. ऐसे में महिलाएं भला क्यूं पीछे रहें. उन्हें भी अपने किचन को नया लुक देने का अच्छा अवसर मिल जाता है. फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गयी है, शहर के कई दुकानों में किचन प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं. काफी अच्छी क्वालिटी के साथ काफी कुछ नया मिल रहा है. हर तरह के प्रोडक्ट्स अच्छे ब्रांड में मिल रहे हैं, ग्राहकों के पास का कई ऑप्शंस हैं.कौन-कौन से हैं प्रोडक्ट्स इंडक्शन विद वॉयस- वाइटल कंपनी का इंडक्शन विथ वाॅयस इन दिनों काफी प्रचलन में है. खाना तैयार होने पर मशीन बोलेगा अब. नयी डिजाइन, नयी फैसिलिटी के साथ मार्केट में आया है. यह स्टाइल लोगों को काफी भा रहा है. करीब 15 किलो का वजन सहने की क्षमता रखता है. साथ ही एलिमूनियम के बर्तन को छोड़ कर हर तरह के बर्तन का इस्तेमाल किया जा सकता है. मल्टी स्टीम कुकर- मल्टी स्टीम कुकर यानि एक बार में कई तरह के आइटम बन सकते हैं. एक बार में ही सूप, डॉल, इडली तीनों चीज बन कर तैयार हो सकती है. मल्टी कुकर स्टीम में तीन खाना दिया गया है जिसमें पहले खाने में दाल, दूसरे में सूप और तीसरे में इडली बना सकते हैं. महिलाओं को काफी भा रहा है यह नया प्रोडक्ट. खुशी की बात है कि प्लग लगा कर टाइमर सेट कर दें और यह ऑटोमेटिक ऑफ भी हो जायेगा. आयरन स्टीम विथ कॉर्डलेस- आयरन वैसे तो किचन में इस्तेमाल नहीं किया जाता है परंतु बेहद काम की चीज है. घर में हर किसी के लिए जरूरी आइटम है. खुशी की बात तो यह है कि अब आयरन में वायर का झंझट नहीं है. बिना वायर के कही भी बैठ कर आयरन कर सकते हैं. घंटों खड़े होकर आयरन करने से अब बच जायेंगे. नयी डिजाइन का आयरन लोगों को काफी भा रहा है. रोटी मेकर- महिलाओं को राेटी बनाना बहुत कठिन लगता है. उनकी मानो तो रोटी बनाना सबसे भारी काम होता है. उनकी सुविधा के लिए अब रोटी मेकर मार्केट में उपलब्ध हैं. इसके जरिये काफी अच्छी और गोल रोटी बन कर तैयार हो जायेगी. नयी तकनीक के साथ रोटी मेकर आया है, जो कि ऑटोमेटिक काम करेगा. रोटी बन कर तैयार होने पर खुद ऑफ हो जायेगा. रोटी मेकर मशीन बिजली से काम करेगा.इलेक्ट्रिक केटेल- गैस पर बार-बार पानी गरम करने के झंझट से बचने के लिए अब इलेक्ट्रिक केटेल मार्केट में मौजूद है. इस केटेल में पानी, चाय, कॉफी कोई भी लिक्विड चीज बना सकते हैं. क्या है कीमतइंडक्शन विथ वॉयस- 3,620 रुपये मल्टी स्टीम कुकर- 3,615 रुपये आयरन स्टीम विथ कॉर्डलेस-1,495 रुपये रोटी मेकर- 1,999 रुपये इलेक्ट्रिक केटेल- 650 रुपये टेबल टॉप वाइटल स्टार – 95,000 रुपये वाइटल क्रिस्टल- 99,000 रुपये बाइट 1. फेस्टिवल सीजन होने के कारण काफी प्रोडक्टस बिक रहे हैं. महिलाओं की मानें तो उनके लिए सुनहरा अवसर मिल गया है. सबसे ज्यादा मल्टी स्टीम कुकर एवं रोटी मेकर की बिक्री हाे रही है. संजय कुमारवाइटल शॉप ओनर2. रोटी बनाना काफी कठिन लगता है. खासकर गोल-गोल रोटी बनाना मानो पहाड़ टूट जाये. मुझे पता चला कि मार्केट में रोटी मेकर मिल रहा है, मैं इसे खरीदने अायी हूं. मल्टी स्टीम कुकर नयी आयी है, एक बार तीन चीज पका सकते हैं. इस दीवाली में किचन को डेकोरेट करने के लिए काफी आइटम खरीदने वाली हूं. अनु कुमारी, कंकड़बाग

Next Article

Exit mobile version