मनेर में डीएसपी बन बदमाशों ने दो युवकों को किया अगवा

मनेर: शेरपुर, ब्रह्नाचारी में कुछ बदमाशों ने अपने आपको डीएसपी बता कर दो युवकों को अगवा कर लिया. अगवा किये गये युवकों को बदमाश गाड़ी में बैठा दानापुर की ओर ले जाने लगे. इस बात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 7:17 AM

मनेर: शेरपुर, ब्रह्नाचारी में कुछ बदमाशों ने अपने आपको डीएसपी बता कर दो युवकों को अगवा कर लिया. अगवा किये गये युवकों को बदमाश गाड़ी में बैठा दानापुर की ओर ले जाने लगे. इस बात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर दी. तीन दिन पूर्व शेरपुर,ब्रह्नाचारीनिवासी मोहन पंडित तथा रमेश पंडित के घर की महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी.

इस बात से नाराज मोहन पंडित ने कुछ गुर्गो को बुलाया, जो बुधवार को कार से रमेश पंडित के घर पहुंचे और अपने को डीएसपी बता कर मामले की जांच में आने की बात कही. इसके बाद रमेश पंडित का बेटा चिंटू व धर्मनाथ पंडित के बेटे उत्तम कुमार गाड़ी के पास पहुंचे , तो उस पर बैठे गुर्गो ने दोनों को पिस्तौल दिखा कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया. युवकों के अगवा होने की सूचना पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची.

अगवा कर भाग रहे बदमाशों का पीछा बाइक से ग्रामीणों ने किया. इस दौरान बदमाशों ने दोनों को पिस्तौल के बट से मार लहूलुहान कर डाला और ग्रामीणों को पीछा करता देख कर उन दोनों को शेरपुर उच्च विद्यालय के नजदीक सड़क किनारे छोड़ भाग खड़े हुए. पुलिस के नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने शेरपुर, ब्रह्नाचारी के नजदीक एनएच -30 को जाम कर दिया और मनेर पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मीडिया कर्मियों के द्वारा जब पहल की गयी , तो दानापुर डीएसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क से हटाया.

इस कारण एनएच करीब चार घंटे तक एनएच जाम रहा. प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के लिए मोहन तथा मनोज को हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version