डेंगू के 29 और मरीज भरती

पटना: डेंगू के 29 मरीज फिर मिले हैं. एनएमसीएच में 10, राजेश्वर हॉस्पिटल में 10, रूबन मेमोरियल में पांच व जगदीश मेमोरियल में चार मरीज भरती हैं. इनमें पटना के 14 मरीज हैं. ये मरीज कंकड़बाग, पुनपुन, बोरिंग रोड, बाजार समिति, गुलजारबाग, कदमकुआं, अनिसाबाद, सालिमपुर अहरा, सिटी, अगमकुआं, एनएमसीएच कैंपस के रहनेवाले हैं. अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 7:18 AM

पटना: डेंगू के 29 मरीज फिर मिले हैं. एनएमसीएच में 10, राजेश्वर हॉस्पिटल में 10, रूबन मेमोरियल में पांच व जगदीश मेमोरियल में चार मरीज भरती हैं. इनमें पटना के 14 मरीज हैं.

ये मरीज कंकड़बाग, पुनपुन, बोरिंग रोड, बाजार समिति, गुलजारबाग, कदमकुआं, अनिसाबाद, सालिमपुर अहरा, सिटी, अगमकुआं, एनएमसीएच कैंपस के रहनेवाले हैं. अब तक डेंगू के 1329 केस मिले हैं, जिनमें 840 केस पॉजिटिव व 489 सस्पेक्टेड हैं. इनमें पटना के 559 केस हैं. भरती मरीजों का इलाज जारी है.

Next Article

Exit mobile version