पटना: बुधवार को बिहार में ऐतिहासिक बिजली खपत हुई. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने अपनी तीन हजार मेगावाट आपूर्ति क्षमता में से 2240 मेगावाट बिजली आपूर्ति की.
कंपनी ने यह खपत शाम छह से रात 10 बजे तक की. बीते महीने में कंपनी ने 2100 मेगावाट से अधिक बिजली आपूर्ति की थी. केंद्रीय सेक्टर से करीब 1600 मेगावाट बिजली मिली. शेष 640 मेगावाट में से अदानी के अलावा पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन से बिजली खरीदी गयी.
चार घंटे गुल रही बिजली : खगौल ग्रिड से कई बार ट्रिपिंग के बाद राजीवनगर सहित आस-पास के कई मुहल्ले में शाम में करीब चार घंटे बिजली गुल रही. दोपहर में ग्रिड से तीन-चार बार बिजली ट्रिप हुई. इसके बाद शाम पांच बजे एएन कॉलेज सब स्टेशन के 33 केवी लाइन में गड़बड़ी आ गयी, जिससे पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, महेश नगर, शिवपुरी, केशरी नगर आदि में बिजली गुल हो गयी.
आज दो घंटे नहीं आयेगी बिजली
पटना: मौर्यालोक सब स्टेशन से जुड़ा 11 केवी पीजीआइ फीडर गुरुवार की सुबह दो घंटे बंद रहेगा. पुल निर्माण निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो को लेकर इस फीडर को सुबह सात से नौ बजे तक बंद रखने की बाध्यता हो गयी है. फीडर से जुड़े इलाके बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड, महावीर मंदिर से जीपीओ गोलंबर, जीपीओ से भूमि विकास बैंक तक, आशियाना प्लाजा आदि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी.